Breaking News

ठाकरे – शिंदे गुट में जबरजस्त फाइट

एक दूसरे पर चले लात घूंसे डेढ़ सौ लोग पुलिस स्टेशन को घेरा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद ठाणे जिला सबसे हॉट क्षेत्र बन गया है. (Tremendous fight in Thackeray-Shinde faction)  अभी शिवसेना शिंदे गुट की लड़ाई एनसीपी नेता जितेन्द्र आव्हाड से खत्म भी नहीं हुई थी कि देर रात ठाकरे और शिंदे गुट आपस में लड़ गए. दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले. करीब डेढ़ सौ लोगों का हूजूम पुलिस स्टेशन का घेराव डाले बैठा है. पुलिस है कि उसे नेताओं ने सैंडविच बना कर रख दिया है.

जितेन्द्र आव्हाड की गिरफ्तारी, जमानत और छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने किए जाने को लेकर  ठाणे जिला सुर्खियों में बना हुआ है. शाम को जितेन्द्र आव्हाड ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे  यह मामला चल ही रहा था कि देर रात किशन नगर ठाकरे और शिंदे गुट भिड़ गए.

ठाणे के किशन नगर इलाके में ठाकरे गुट की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया था. ठाकरे-शिंदे  गुट के कार्यकर्ता किशन नगर इलाके में मौजूद थे जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ है. इस कार्यक्रम में ठाणे सांसद राजन विचारे भी मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने पहले नारेबाजी की और बाद में कहासुनी मारपीट में बदल गई.

दावा किया गया कि उद्धव ठाकरे का समर्थन कर रहे शिवसैनिकों को शिंदे समूह के योगेश जानकर ने पीट दिया. शिंदे के गढ़ में ठाकरे गुट नये कार्यकर्ताओं को पार्टी में जोड़ रहा है इसके लिए नई शाखा का उद्घाटन हो रहा था, लेकिन दो गुटों में विवाद हो गया.
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह के नेता राजन विचारे ने कहा कि हम हमारे उपजिला प्रमुख संजय घाड़े के कार्यालय गए थे. जब हम वहां से निकल रहे थे तो 100 से 150 लोग आए और उसकी पिटाई कर दी. हम श्रीनगर थाने आए और उन्होंने आधे घंटे बाद भी हमारी शिकायत नहीं ली.

विचारे ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं जिसे प्रदेश की जनता खुली आंखों से देख रही है. महाराष्ट्र में ऐसी गुंडागर्दी कभी नहीं हुई थी. ठाणे में पिछले कुछ दिनों से लगातार राजनीतिक घमासान बढ़ता ही जा रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास की विकृति के खिलाफ जितेंद्र आव्हाड ने आक्रामक रुख दिखा कर थियेटर से दर्शकों को भगा दिया. मनसे ने इसका विरोध किया. हालांकि बाद में जितेंद्र आव्हाड को गिरफ्तार कर लिया गया था  आज देर रात ठाणे के किशन नगर इलाके में शिंदे और ठाकरे गुट के बीच जमकर मारपीट हुई.

Related Articles

Back to top button