सिक्किम में बादल फटने से तबाही, तीस्ता नदी में बाढ़ से बह गई सड़क, 3 की मौत, सेना के 23 जवान लापता

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. सिक्किम में बादल फटने (Sikkim Cloud Burst) से बड़ी तबाही मच गई है. बादल फटने से अचानक तीस्ता नदी (Teesta River) में बाढ़ आ गई. पानी का बहाव इतना अधिक था कि सड़क का आधा हिस्सा बह गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. सेना के 23 जवान लापता बताए जा रहे हैं. (Devastation due to cloud burst in Sikkim, road washed away by flood in Teesta river, 3 killed, 23 army personnel missing)
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी सिक्किम में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के बाद सेना के 23 अधिकारी लापता हैं. तीन नागरिकों के शव बरामद किए गए हैं. उत्तरी सिक्किम में ल्होंक झील पर बादल फटने से तीस्ता नदी बेसिन में अचानक बाढ़ आ गई, जो एक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण और गंभीर हो गई. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी ने कहा कि बचाव और राहत प्रयासों के दौरान सिंगतम से तीन शव बरामद किए गए हैं.
इस बीच एनडीआरएफ की तीन टीमों को बचाव कार्य के लिए लगाया गया है. सड़कें टूट जाने के कारण सिक्किम की राजधानी गंगटोक से कोलकाता को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग बंद हो गया है. सिक्किम को पूरे भारत से जोड़ने वाला एन एच 10 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. अधिकारी ने बताया कि गंगटोक से बालूतर हेमलेट का ब्रिज भी पानी में बह गया है. फिलहाल बाढ़ में फंसे लोगों का बचाव कार्य किया जा रहा है. अब तक 7 लोगों को बचाया गया है.




