Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई के रायगड में मिली संदिग्ध बोट,मचा हड़कंप

तीन AK47 रायफल बरामद, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई (Mumbai) से सटे रायगड (Raigad) में दो संदिग्ध नाव (Boats) बरामद की गई है. नावों में तीन AK-47 रायफल और कारतूस बरामद होने से सनसनी फैल गई है. रायगढ़ को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसके जांच के आदेश दिए हैं.

एक मछुआरे ने मुंबई पुलिस को इसकी खबर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे हैं. एटीएस ने जांच को अपने हाथ में ले लिया है.

रायगढ़ के हरिहरेश्वर में यह बोट मिली है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नाव में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था. इसमें केवल हथियार रखे गए थे. वहीं, ताजा अपडेट के मुताबिक, ATS इस बात की जांच कर रहा है कि  नाव कहां से आई और कौन लोग इसमें शामिल हो सकते हैं सभी कड़ियों पर जांच एटीएस की टीम कर रही है.

जांच एजेंसियां सतर्क

समुद्र के रास्ते दो बार पहले ऐसे ही मुबंई को दहलाया जा चुका है. पहले भी इसी तरह नाव के जरिए हथियारों को मुंबई के अंदर लाया गया था और बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया था. पुलिस फिलहाल इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है साथ ही एटीएस भी अभी नजर बनाए हुए है. हालांकि, AK-47 हथियारों की बरामदगी के बाद अब एटीएस इस मामले की जांच अपने हाथ में ले लिया है. एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल ने कहा कि नाव संदिग्ध नहीं है फिर भी हम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. खबर यह भी आ रही है कि यह बोट ओमान सिक्यूरिटी की हो सकती है जो बह कर यहां चली आई है.

विधानसभा सत्र के जारी रहते इस तरह की घटना होने से विधानसभा में हंगामा देखने को मिल सकता है. इसलिए मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे हैं. जिसके बाद से सदन में निवेदन दे सकते हैं.

Related Articles

Back to top button