Breaking Newsमनोरंजनमुंबई

हाऊस अरेस्ट शो बंद, शो के निर्माता, निर्देशक, कलाकार पर एफआईआर दर्ज

महिला आयोग ने 9 मई को हाजिर होने का दिया निर्देश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। उल्लू टीवी के जरिए संचालित हाऊस अरेस्ट शो में अश्लीलता परोसने के आरोप में मुंबई पुलिस ने शो के होस्ट एजाज खान, निर्माता, निर्देशक, और शो के कलाकारों के खिलाफ एफआईआर किया है। विश्व हिन्दू परिषद और सनातन सेना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने एजाज खान सहित हाऊस अरेस्ट शो के निर्माता निर्देशक कलाकार के खिलाफ गोरेगांव पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है। शो में अश्लीलता के खिलाफ महिला आयोग में भी शिकायत की गई थी। महिला आयोग ने भी नोटिस भेज कर 9 मई तक आयोग के सामने पेश होंगे के लिए कहा है।  (FIR lodged against producer, director, actors of House Arrest show including Ejaz Khan)

शो में अश्लीलता को लेकर की जा रही लगातार शिकायतों के बाद महाराष्ट्र सायबर सेल ने उल्लू एप के विवादित शो हाउस अरेस्ट को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। इस बारे में महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने कहा है कि शो को बंद करने के निर्देश देने के बाद इससे जुड़ा डेटा भी प्रिजर्व करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई शिकायत आती है तो शो के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

होस्ट एजाज खान पर लगे गंभीर आरोप 

इस शो को  होस्ट कर रहे एजाज खान  पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने शो के एक एपिसोड में प्रतिभागी लड़कियों के कपड़े उतरवाए गए और अलग-अलग सेक्स पोजीशन्स दिखाने के लिए कहा।  होस्ट के कहे अनुसार लड़कियों ने अपने कपड़े उतार कर सामाजिक मर्यादाओं को लांघ दिया। एजाज खान पर आरोप है कि उन्होंने मुस्लिम समाज की दो लड़कियों को शो निकालने के बाद बची हिंदू लड़कियों को मुस्लिम प्रतिभागी लड़कों के साथ यह सड करने के लिए मजबूर किया। जिसके बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू एप को असभ्य और अश्लील सामग्री दिखाने के लिए समन भेजा है. ऊल्लू एप के सीईओ विभु अग्रवाल और संचालक एजाज खान को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने 9 मई को पेश होना पड़ेगा।

विधायक चित्रा वाघ ने आलोचना करते हुए कहा, ‘अश्लीलता को खुली छूट देना बंद होना चाहिए। एजाज खान का ‘हाऊस अरेस्ट’ शो सिर्फ अश्लीलता की पराकाष्ठा है। यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित होता है, और इसके क्लिप्स सोशल मीडिया पर खुलेआम फैल रहे हैं । जो बेहद आपत्तिजनक और अश्लील हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button