Breaking Newsमुंबई

दो व्यस्ततम मार्गों पर एसी मिडी बसें बंद

ड्राइवरों की हड़ताल के बाद बेस्ट प्रशासन ने उठाया कदम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में बेस्ट परिवहन (BEST Undertaking) सेवा संचालित करने वाली  BEST उपक्रम ने अपने दो प्रमुख व्यस्ततम मार्गों से बेस्ट की बसों को हटा लिया है. हटाई गई मिडी एसी बसों की जगह अब नॉन एसी सामान्य बसें चलाई जा रही हैं. बेस्ट प्रशासन मुंबई में परिवहन सेवाओं को संचालित करने के ज्यादातर बसों को इलेक्ट्रिक एसी बसों में बदल रहा है. बेस्ट की तरफ से चलाई जाने वाली सभी टाइप की बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जा रही है. गुरुवार से बेस्ट बेडे में एसी डबल डेकर बसें भी शामिल हो जाएंगी.

मुंबई में बेस्ट की 600 से ज्यादा मिडी एसी बसें प्वाइंट टू प्वाइंट चलती है. इन्हीं मार्गों में से दो मार्ग वडाला स्टेशन से केईएम अस्पताल और दादर स्टेशन से केईएम अस्पताल के लिए एसी मिडी बसों की सेवा खूब प्रचलित थी. इन दोनों मार्गों पर सवारियों की संख्या अधिक होने के कारण बेस्ट के लिए फायदे का सौदा था.

मिडी बसें ठेके पर चलाई जा रही थीं. उसके ड्राइवर भी ठेके पर रखे गए थे. लेकिन ठेकेदार की तरफ से समय पर वेतन नहीं दिए जाने, भविष्य निर्वाह निधी का पैसा खाते में जमा नहीं करने से ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे. वडाला डेपो में हुई इस हड़ताल के बाद भी ठेकेदार और ड्राइवरों में कोई समझौता नहीं हुआ. जिस कारण से बसों का संचालन बंद था. वडाला – दादर टू केईएम तक बेस्ट प्रशासन रोजाना 22 मिडी बसें चलाता था.  हड़ताल के कारण ठेकेदार ने अचानक रात में बेस्ट बसों को वडाला डिपो से हटाकर दूसरे डिपो में ले गया.

हड़ताल पर गए ठेके के 161 ड्राइवर अब मुंह ताक रहे हैं. बेस्ट प्रशासन अपना हाथ झटक लिया है वहीं ठेकेदार भी इनकी सुनवाई नहीं कर रहा है. ड्राइवरों का बकाया वेतन भी नहीं दिया गया. बंद हुए इन दोनों मार्गों ए 217और ए214 पर मिडी बसों की जगह बेस्ट सामान्य बड़ी बसें चला रहा है. बेस्ट की तरफ से चलाई जा रही सामान्य बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बेस्ट 22 की जगह केवल 10 बसें चला रहा है. इससे काम या अस्पताल जाने के बेस्ट बस पकड़ने के लंबी कतार लग रही है. यात्रियों की मांग है कि प्रशासन जल्द यहां बसों की संख्या बढ़ाए.

Related Articles

Back to top button