Breaking Newsक्राइममुंबई
लॉरेंस विश्नोई का गुंडा आने वाला है दादर, कंट्रोल रूम में हॉक्स कॉल करने वाला कल्याण से गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अभिनेता सलमान खान ( Actor Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद भी मुंबई पुलिस का टेंशन कम नहीं हो रहा है. सलमान के पते से लॉरेंस विश्नोई के नाम से ओला बुक करने के बाद दादर में लॉरेंस विश्नोई के गुंडे आने वाले हैं, हॉक्स कॉल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया था. इस मामले में पुलिस ने हॉक्स कॉल करने वाले आरोपी को कल्याण जीआरपी ने कल्याण के वालधुनी से हिरासत में लेकर दादर जीआरपी (मध्य रेलवे) को सौंप दिया.(Lawrence Vishnoi’s goon is coming to Dadar, the one who made fake call in the control room arrested from Kalyan)
दादर जीआरपी के पुलिस अधिकारी अनिल कदम ने बताया कि आरोपी चंद्रशेखर कलिंगा वामने (उम्र 45) को दादर जीआरपी ने हिरासत में है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
शुक्रवार रात 2 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी गई कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे दादर स्टेशन पर आएंगे और कोई बड़ी वारदात करेंगे. इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस के साथ रेलवे पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई और जिस मोबाइल नंबर से कॉल आई थी उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पता चला कि मोबाइल धारक कल्याण के वालधुनी इलाके में है. कल्याण जीआरपी को सूचना देने के बाद आरोपी चन्द्रशेखर वामने को अपनी बहन के घर से हिरासत में ले लिया गया.
आरोपी ने नशे में किया फोन
कल्याण जीआरपी ने जानकारी दी है आरोपी चंद्रशेखर वामने शादीशुदा है. उस्मानाबाद का मूल निवासी चंद्रशेखर वामने ने दो साल पहले अपनी पत्नी को छोड़ दिया था. आरोपी अपनी पत्नी को छोड़ने के बाद से तनाव में था और वह शराब का भी आदी था. बताया गया कि चन्द्रशेखर ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फर्जी कॉल किया तो वह शराब के नशे में थे. शराब के नशे में धुत होकर चंद्रशेखर वामने ने पहले मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन किया था. पुलिस ने कहा कि वामने का बिश्नोई गैंग से कोई लेना-देना नहीं है.
चंद्रशेखर वामने ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक सदस्य सुबह 10 बजे मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगा. वह शख्स लाल शर्ट पहने हुए है. पुलिस के अनुसार इसलिए मुंबई पुलिस टीम के कुछ पुलिसकर्मियों ने आज सुबह लाल टी-शर्ट पहनकर दादर पुलिस रेलवे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. आरोपी के खिलाफ दादर रेलवे पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 182, 505(1)(बी) 507 के मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद सीआरपीसी 411 (1)(ए) के तहत नोटिस देकर आरोपी को रिहा कर दिया गया. आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया गया है. दादर-सेंट्रल रेलवे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल कदम ने जानकारी दी है कि आरोपी ने डिप्रेशन में आकर यह फर्जी कॉल की थी.