Breaking News

लौट रहा विकास, व्यापार में तेज सुधार

दुबई में बोले विदेश मंत्री

दुबई. कोविड संकट से निकलते हुए अब भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. देश में विकास भी लौट रहा है. यह केवल सड़कों पर ही नहीं लोगों की भावनाओं में भी देखा जा सकता है. यह कहना है भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का.

विदेश मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत में कोविड से लड़ाई के साथ-साथ चल रहे आर्थिक सुधार बेहतर हो रहे हैं. “दोनों प्रक्रियाएं अलग-अलग रूपों में लचीलापन दिखी रही हैं. जीवन और आजीविका की वास्तविकता अगले कुछ महीने अथवा साल में दिखाएंगे कि कौन अधिक लचीला रहा है और कौन नहीं है. भारत ने हाल ही में 1.1 अरब टीकाकरण का लक्ष्य पार कर लिया है.

जयशंकर ने कहा, “गति जारी है और विश्वास है कि अगले कुछ हफ्तों में, सभी योग्य लोगों को दो शॉट (कोविड वैक्सीन के) मिलेंगे. यह हमें भविष्य में होने वाली किसी भी अनहोनी से निपटने में सक्षम बनाएगा.

उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा कि हम अच्छी तरह से तैयार हैं और इसका कारण यह है कि कोविड को संभालने की क्षमता बनाने में बहुत प्रयास किए गए – अस्पताल, वेंटिलेटर और यहां तक कि टीकाकरण अभियान. इसका एक हिस्सा लचीलापन और दूरदर्शिता भी है.

उन्होंने कहा कि “व्यापार में सुधार बहुत मजबूत रहा है और हमें नहीं लगता कि यह सिर्फ मांग में कमी के कारण है. रिकवरी भीबहुत मजबूती के साथ हो रही है. हाल के कोविड मामलों में भारत की अर्थव्यवस्था थोड़ी गिरावट की ओर थी लेकिन अब उसमें तेजी से सुधार के बाद जनजीवन पटरी पर लौट आया है.

Related Articles

Back to top button