Breaking Newsदिल्ली

महाराष्ट्र में आ सकता है केंद्रीय जांच दल

गृहसचिव, गृहराज्य मंत्री से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

जल्द एक्शन लेने का मिला आश्वासन
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भाजपा नेताओं और भाजप की तरफ से शुरु किए गए पोल खोल कार्यक्रम को शिवसेना की तरफ से किए जा रहे हमलों को मुंबई बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल  केंद्रीय गृहसचिव अजय कुमार भल्ला और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात कर महाराष्ट्र में शिवसेना की तरफ से किए जा रहे हमले की जानकारी दी. बीजेपी नेताओं को आश्वस्त किया गया कि यदि आवश्यकता हुई तो हम महाराष्ट्र में केंद्रीय जांच दल भेज सकते हैं.
  बीजेपी नेताओं के अनुसार गृहराज्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे शिवसेना की तरफ से सत्ता का दुरुपयोग और भाजपा नेताओं पर हमले रोकने के लिए उचित कदम उठाएंगे. प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने अजय कुमार भल्ला से पूरे मामले की जांच करने की मांग की है. सोमैया ने बताया कि सोमैया ने कहा कि गृह सचिव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जरुरत पड़ी तो महाराष्ट्र में एक केंद्रीय जांच टीम भेज सकते हैं.
  फडणवीस का गृह मंत्रालय को लिखा पत्र
 किरीट सोमैया और मोहित कंबोज पर हुए हमले और राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी से खफा फडणवीस ने गृहमंत्रालय के सचिव अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखकर महाराष्ट्र सरकार पर कार्रवाई करने की मांग की है. फडणवीस ने अपने पत्र में लिखा है कि महाराष्ट्र में अराजकता की स्थिति बन गई है. फडणवीस ने लिखा कि अब तक सोमैया पर तीन बार हमले किये गये हैं. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है.
 पुलिस की मौजूदगी में हुए हमले
देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में भाजपा नेताओं पर पुलिस की मौजूदगी में हमले किए जा रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी देख रही है. फडणवीस ने लिखा है कि सोमैया को जेड सुरक्षा दी गई है. उसके बाद भी सोमैया ने पुलिस को सूचित किया था कि उन पर हमले किए जा सकते हैं फिर भी पुलिस ने शिवसैनिकों को हटाने के लिए कुछ नहीं किया.

Related Articles

Back to top button