Breaking Newsक्राइममुंबई

सिरफिरे पड़ोसी ने चाकू मारकर की चार की हत्या, एक घायल,मुंबई के ग्रांट रोड की घटना

चार लोगों की हत्या से सहमे लोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के ग्रांट रोड में एक सिरफिरे पड़ोसी द्वारा किए गए चाकू से हमले में चार पड़ोसियों की मौत हो गई. इस हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.(Mumbai man attacks neighbours with knife, 4 killed, 1 critically injured)

घायल को पास के  रिलायंस अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. यह वारदात दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड के पास एक रिहायशी इमारत पार्वती मेंशन में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई है. यह बिल्डिंग ठीक अप्सरा सिनेमा हॉल के पास है.

पुलिस ने आरोपी चेतन गाला को गिरफ्तार कर लिया है. उससे वारदात के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है. गाला के हमले में जयेंद्र भाई मिस्त्री (77), इलाबाई मिस्त्री (70) और जेनिल ब्रम्हभट्ट (18) स्नेहल ब्रह्मभट्ट (44) और की मृत्यु हो गई जबकि प्रकाश वाघमारे (हाउस हेल्पर) बुरी तरह से घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. डीबी मार्ग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Grant Road Parvati mantion
Grant Road Parvati mantion

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चेतन गाला ने अपनी बिल्डिंग के 5 लोगों पर हमला किया. उसके परिवार वाले उसे छोड़ कर चले गए थे. वह इस बात से बेहद तनाव में था. उसे शक था कि परिवार वालों को उसके खिलाफ पड़ोसियों ने भड़काया है.

इसी गुस्से में वह चाकू लेकर घर से निकला और पड़ोसियों पर ताबड़तोड़ हमले करने लगा. वारदात के वक्त लोगों की भीड़ सड़क से इमारत की गैलरी में होने वाले चाकू कांड को देख रही थी. आसपास के लोगों ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो भी बनाया और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा रहा है कि लोग हमले को देखकर चिल्ला रहे है मगर किसी ने आगे बढ़कर उसको बचाने की कोशिश नहीं की.

इस सिरफिरे आरोपी के सामने जो भी कोई आया उसे चाकू से मारते गया. गले, सीने, हाथ और पेट में चाकू घोंपते रहा.हमले के समय लोग चीखते चिल्ला रहे थे लेकिन आरोपी के सिर पर सनक सवार थी. चौथे हत्याकांड से पूरा इलाका सन्न रह गया. लोगों के मन में आरोपी के प्रति घृणा का भाव देखा गया.

Related Articles

Back to top button