Breaking Newsमुंबई

महाप्रबंधक मध्य रेल ने किया ई ऑफिस पर हिन्दी में वाइस टाइप का शुभारंभ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. ई ऑफिस पर बोलकर हिन्दी में टाइप करने की विधि का आज  नरेश लालवानी, महाप्रबंधक मध्य रेल द्वारा किया गया . वॉइस टाइपिंग की विधि को दर्शाती हुई पेफ्लेट का विमोचन भी किया गया. महाप्रबंधक ने राजभाषा विभाग के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए सभी से अपेक्षा की कि इसका प्रयोग करते हुए हिन्दी मे ज्यादा काम होगा. (General Manager Central Railway launched voice type in Hindi on e-office)

मध्य रेल के मुख्य राजभाषा अधिकारी ए के श्रीवास्तव ने बताया कि राजभाषा के इस्तेमाल को बढ़ाने में यह मील का पत्थर साबित होगा. प्रतिदिन के काम काज को हिन्दी में करना अब बेहद सरल हो जायगा. इस तरह का प्रयोग भारतीय रेल में प्रथम बार हुआ है. उन्होंने राज भाषा विभाग द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला.

Related Articles

Back to top button