बदलापुर में धर्म परिवर्तन करा रहा था सेंट जेवियर्स स्कूल का प्रबंधक, पुलिस ने 16 को किया गिरफतार
जौनपुर पुलिस ने कसा शिकंजा, स्कूल पर चल सकता है बुलडोजर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर.जौनपुर जिले के बदलापुर (Badlapur Jaunpur) तहसील स्थित सेंट जेवियर्स (St Xavier’s School) के प्रबंधक द्वारा गरीबों का धर्म परिवर्तन कराने वाले 16 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धर्म परिवर्तन की खबर प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Manager of St. Xavier’s school was converting religion in Badlapur, 16 accused arrested by police)
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक थॉमस जोसेफ के प्रभाव में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. रविवार को सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक के प्रभाव में आकर कुछ लोग हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन कर रहे थे.
प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की भनक जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 13 पुरुष और 3 महिलाओं समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

इस सम्बंध में बदलापुर के सीओ शुभम तोदी ने बताया कि मुरादपुर कोटिला गांव में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
स्थानीय निवासियों की मांग है कि शिक्षा के नाम पर धर्मपरिवर्तन कराने वाले सेंट जेवियर्स स्कूल पर बाबा का बुलडोजर चलना चाहिए. अंग्रेजी स्कूल प्रबंधन ही जब धर्म परिवर्तन में लगा है तो ऐसे स्कूल में हम अपने बच्चों को पढ़ने के कैसे भेज सकते हैं. अपराध में शामिल सेंट जेवियर्स स्कूल पर बुलडोजर चलाने की मांग तेज हो रही है. इस घटना के प्रकाश में आने पर लोगों का आक्रोश बढ़ गया है.