
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के शिवडी इलाके में एक नराधम शिक्षक द्वारा 8 वर्ष की बच्ची से बलात्कार (8-year-old girl raped in Shivdi) किए जाने का हैरान करने वाली घटना हुई है. बच्ची से बलात्कार करने वाला 65 वर्षीय व्यक्ति पेशे से अरबी शिक्षक है. शिवड़ी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की जब आरोपी के पास अरबी भाषा सीखने गई तो उस समय 65 साल के आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. मासूम के अकेले होने का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे इस बात का खुलासा न करने की धमकी दी. प्रताड़ना के बाद लड़की ने अपनी मां से असहनीय दर्द की शिकायत की. इसके बाद दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोमरेज सरदार है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम, 2012 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पिछले कुछ वर्षों में शक्ति मिल जैसे अपराध की घटनाएं मुंबई को दहला कर रख दिया था. मुंबई के शिवड़ी इलाके में एक मासूम के साथ दुष्कर्म किए जाने की चौंकाने वाली घटना हो गई. बलात्कार पीड़ितों में लड़कियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. नाबालिगों का शोषण बढ़ रहा है. मुंबई शहर में नाबालिग बच्चियों से रेप की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. खास कर गरीब तबके की लड़कियों पर हो रहे अत्याचारों पर ध्यान ही नहीं दिया जाता, यह एक भयावह हकीकत है. 2012 के निर्भया कांड के बाद पुलिस और मीडिया ने रेप के मामलों को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था. इसलिए रेप के आंकड़ों में बढ़ोतरी का कारण भी यही है.




