Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
महाराष्ट्र में राज्यसभा वोटिंग पर विवाद
5 घंटे से रुकी है मतगणना, चुनाव आयोग कर रहा जांच

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया लेकिन मतदान के समय मतपत्र दिखाने पर (Controversy over Rajya Sabha voting in Maharashtra) विवाद छिड़ गया है. मतपत्र दिखाए जाने की शिकायत का केंद्रीय चुनाव आयोग वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच कर रहा है. पिछले पांच घंटों से चुनाव परिणाम जारी नहीं होने से राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड, कांग्रेस की यशोमती ठाकुर और शिवसेना विधायक सुहास कांदे के वोटों पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. इसके चलते चुनाव आयोग ने मतगणना रोक दी है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मतगणना कब शुरू होगी.
वोट डालने के बाद जितेंद्र आव्हाड ने मतपत्र राकांपा के जयंत पाटिल को सौंपा जबकि यशोमती ठाकुर ने भी मतपत्र नाना पटोले को सौंपा. बाद में सुहास कांदे ने मतपत्रों में भी हेराफेरी कर शिवसेना के साथ राकांपा के प्रतिनिधियों को भी मतपत्र दिखाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने केंद्रीय चुनाव आयोग से इन तीनों के वोट रद्द करने की मांग की है.
इसके चलते चुनाव आयोग ने इसकी पुष्टि के लिए मतगणना रोक दी है. इस बीच चुनाव आयोग ने मतगणना के समय की वीडियो रिकॉर्डिंग मंगा कर जांच कर रहा है. इससे सभी की नजर इस पर है कि मतगणना दुबारा कब शुरू होगी और परिणाम कब घोषित किए जाएंगे. दोनों तरफ से अपने उम्मीदवारों की जीत के दावे किए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई. छह सीटों के लिए सात उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के साथ चुनाव कठिन हो गया था. महाविकास आघाड़ी और भाजपा ने छठे उम्मीदवार को निर्वाचित कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.दोनों के लिए एक एक वोट महत्वपूर्ण है इसलिए विवाद बढ़ गया है.
छठी सीट के लिए शिवसेना प्रत्याशी संजय पवार और भाजपा प्रत्याशी धनंजय महाडिक के बीच वोटों की लड़ाई है. विधानसभा के 288 विधायकों में से 285 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाला है. जेल में बंद नवाब मलिक और अनिल देशमुख को कोर्ट ने वोट डालने की अनुमति नहीं दी जबकि शिवसेना विधायक रमेश लांडगे की मौत के कारण एक वोट कम हो गया है.