सरलांबे निर्माणाधीन समृद्धि एक्सप्रेस हाइवे ब्रिज हादसा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिए जांच के आदेश , 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा
मृतकों के नाम आए सामने
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शहापुर के सरलांबे में नागपुर मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस हाइवे पर निर्माणाधीन ब्रिज का गर्डर गिर जाने से 17 मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में घायल तीन लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. यह हादसा सोमवार रात 11 बजे हुआ था. हादसे में मृतकों के नाम सामने आए हैं. देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना की संपूर्ण जांच के आदेश दिए हैं. (Saralambe under-construction Samriddhi Express Highway Bridge accident, Chief Minister Eknath Shinde orders inquiry, announces financial assistance of Rs 5 lakh)
समृद्धि हाईवे पर शाहपुर के पास पुल का काम चल रहा था, जब एक क्रेन गार्डर समेत गिर गई, जिससे भयानक हादसा हो गया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जानकारी दी है कि इस घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी गहन जांच कराई जाएगी. उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता देने की भी घोषणा की.
शाहपुर रोड पर समृद्धि हाईवे पर पुल निर्माण के दौरान गार्डर गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसमें अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं और बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और गर्डर के नीचे फंसे मजदूरों को निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है. फिलहाल डॉग स्क्वायड के जरिए पुल के मलबे के नीचे सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
समृद्धि राजमार्ग का तीसरा चरण प्रगति पर है. इसमें शाहपुर के पास सरलांबे गांव की सीमा में सोमवार रात करीब 11.30 बजे क्रेन की मदद से पुल पर गर्डर चढ़ाने का काम शुरू हुआ. लेकिन उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब क्रेन गर्डर समेत गिर गई. उस वक्त 16 मजदूर और 9 इंजीनियर समेत कुल 26 से 27 लोग काम कर रहे थे. दुर्भाग्य से इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है और 2 से 3 लोगों को बचाया गया है. इस हादसे में घायलों को इलाज के लिए शाहपुर तालुका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन आशंका है कि मलबे में 5 से 6 लोग फंसे हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, गार्डर मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब करीब 100 फीट की ऊंचाई से मजदूरों पर गिर गई. शाहपुर उप जिला अस्पताल में अब तक 17 शव लाए जा चुके हैं. तीन से चार लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार ने भी दुख व्यक्त किया
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि शाहपुर तालुका में समृद्धि राजमार्ग पर एक पुल के निर्माण के दौरान एक दुर्घटना में कुछ मजदूरों की मौत अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं. इस घटना में 3 मजदूर घायल हो गये. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मैं ईश्वर से उनके स्वास्थ्य में शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. हादसे कु जांच विशेषज्ञों से कराने के आदेश दे दिये गये हैं.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शाहपुर तालुका के सरलांबे में समृद्धि राजमार्ग के तीसरे चरण के दौरान हुई दुर्घटना में मजदूरों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है. हादसा उस वक्त हुआ जब पुल का काम चल रहा था और गार्डर मशीन और क्रेन नीचे गिर गए. बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. घायलों का इलाज चल रहा है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’ मैं मरने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
शहापुर समृद्धि महामार्ग हादसा
मृतकों के नाम
1) पप्पू कुमार, बिहार
02) राजेश शर्मा, उत्तराखंड
03) संतोष जैन, तामिलनाडू
04)प्रदीप रॉय, पश्चिम बंगाल
05)अरविंद कुमार उपाध्याय, उत्तर प्रदेश
06)लल्लन राजभर, उत्तर प्रदेश
07)आनंदकुमार चंद्रमा यादव, उत्तर प्रदेश
08)बेलदार, महाराष्ट्र
09)सुरेंद्र कुमार पासवान, झारखंड
10) राधेश्याम बिरजू यादव, झारखंड
11)सुब्रतो सरकार, पश्चिम बंगाल
12) परमेश्वर कुमार 13) आज्ञात 14, अज्ञात 15, अज्ञात 16, आज्ञात, 17, अज्ञात, अज्ञात मृतकों की जानकारी कंपनी से निकाली जा रही है. घायलों में मनोज सिंह, नितीन सिंह और एक अन्य का इलाज चल रहा है.