Breaking Newsएमएमआरमहाराष्ट्र

05 फरवरी को म्हाडा कोकण बोर्ड निकालेगा 2147 फ्लैट और 110 प्लॉट्स की लॉटरी

2147 फ्लैट के लिए 24,911 लोगों ने भरा आवेदन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. म्हाडा कोकण बोर्ड 05 फरवरी को 2147 फ्लैट और 118 प्लॉट्स की बिक्री के लिए लॉटरी निकालने जा रहा है. यह लॉटरी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों निकाली जाएगी. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी उपस्थित रहेंगे.(On February 05, MHADA Konkan Board will issue lottery for 2147 flats and 110 plots)

कोकण बोर्ड की मुख्य अधिकारी रेवती गायकर ने बताया कि म्हाडा के कोकण गृहनिर्माण और क्षेत्र विकास मंडल द्वारा 05 फरवरी 2025 को दोपहर 1:०० बजे ठाणे के काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह में लॉटरी का आयोजन किया जाएगा.

गायकर ने कहा कि लॉटरी के लिए अब तक 24,911 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें डिपॉजिट राशि भी शामिल है. ठाणे शहर, ठाणे जिला, रायगड और सिंधुदुर्ग में म्हाडा की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बने फ्लैट और प्लॉट्स की बिक्री के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2024 को शुरू हुई थी. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी 2025 थी, जबकि डिपॉजिट राशि जमा करने का समय 7 जनवरी 2025 तक निर्धारित किया गया था.

पात्र आवेदकों की प्रारंभिक सूची 20 जनवरी 2025 को म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर प्रकाशित की गई थी. दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2025 थी. पात्र आवेदकों की अंतिम सूची 24 जनवरी शाम 6 बजे वेबसाइट पर जारी की गई.

म्हाडा जनसंपर्क अधिकारी वैशाली गडपाले ने बताया कि लॉटरी के दिन आवेदकों को परिणाम की जानकारी तुरंत एसएमएस द्वारा, ईमेल और म्हाडा लॉटरी ऐप के माध्यम से प्राप्त होगी. अधिक जानकारी के लिए म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या कोकण मंडल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button