गड्ढों से पटा मालाड मार्वे रोड़ जंक्शन
नगरसेविका ने गढ्ढों के पास किया विरोध प्रदर्शन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के मालाड पश्चिम स्थित एल बी मार्ग दारुवाला कंपाउंड जंक्शन गड्ढों से पट (Potholes Malad Marve Road Junction)गया है. बीएमसी अधिकारियों की लापरवाही एवं निष्क्रियता के कारण इस जंक्शन से आने जाने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड क्रमांक 35 की भाजपा नगरसेविका सेजल देसाई ने कार्यकर्ताओं के साथ बीएमसी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
सेजल देसाई ने बताया कि एसबी रोड़ के मार्वे जंक्शन पर गड्ढ़े पड़े हैं वहां से सात स्कूल के बच्चे सहित मालाड स्टेशन तक यात्री आते जाते हैं. गड्ढों के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हो चुके हैं. सेजल ने सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी भी जंक्शन पर मास्टिक का उपयोग किया जाता है. लेकिन यहां घटिया किस्म के कोल्ड मिक्स का उपयोग किया गया है. बीएमसी अधिकारियों को जगह पर आकर सुपरवाईज करना चाहिए लेकिन सब ऑफिस में बैठ कर ठेकेदारों पर छोड़ दिए हैं.

एस बी रोड दारुवाला कंपाउंड के पास जंक्शन पर गड्ढ़े हैं, बीएमसी अधिकारी गड्ढों को लेकर बहन बनाते हैं कि वहां पानी निकासी के लिए गटर नहीं होने के कारण सड़क में गड्ढ़े पड़ रहे हैं. इस पर सेजल देसाई ने कहा कि उन्होंने जंक्शन पर गटर बनाने का प्रस्ताव पास कराया था लेकिन बीएमसी वार्ड अधिकारी यहां गटर बनाने के बदले दूसरी जगह पुराने गटर की मरम्मत करने में लगे हैं. मालवणी, मढ़ से स्टेशन जाने के लिए यही रास्ता है. लोग परेशान हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह आदर्श नगर, वलनाई और शंकर नगर की सड़कों में भी गड्ढे हैं. जिनको भरा नहीं जा रहा है. सेजल देसाई ने कहा कि यहां पड़े गडढ़ों से आम लोग परेशान हो चुके हैं.




