Breaking News

झोपड़ी धारकों को ढ़ाई लाख में घर, राज्य सरकार ने लगाई मुहर

वर्ष 2000 से 2011 के बीच के झोपड़ी धारकों को चुनावी चासनी, कागजात दो घर लो,

मुंबई. राज्य सरकार ने मुंबई में रहने वाले 12 लाख झोपड़ी धारकों को ढ़ाई लाख रुपए में घर देने का निर्णय लिया है. मुंबई में वर्ष 2000 से लेकर 2011 तक के झोपड़ी धारकों को पक्का घर देने के लिए कितना भुगतान करना पड़ेगा यह मामला प्रलंबित था. आज राज्य सरकार इस पर मुहर लगा दी है.  (Houses for hutment in two and a half lakhs, the state government approved) 

तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ( DCM Devendra Fadanavis) ने वर्ष 2000 से 2011 को झोपड़ा धारकों को घर के लिए पात्र माना था लेकिन उन्हें घर पाने के निश्चित रकम का भुगतान करना पड़ेगा. यह राशि कितनी होगी महाविकास आघाड़ी सरकार ने तय नहीं की. सरकार में दुबारा आने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्ष 2000 से 2011 के बीच बने झोपड़ों को घर पाने के लिए ढ़ाई लाख रुपए भरने होंगे. इसका फायदा मुंबई के 10 से 12 लाख झोपड़ा धारकों को मिल सकता है.

इसी वर्ष अक्टूबर में मुंबई महानगरपालिका के चुनाव कराए जाने की संभावना है. उसी के अनुसार यह निर्णय लिए जाने की बात की जा रही है.  इसका फायदा भाजपा शिवसेना को आगामी मनपा चुनाव में मिल सकता है. इसे चुनावी चाशनी वाला निर्णय बताया जा रहा है.

विधायक और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार (Mumbai bjp President Aashish Shelar)  ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार अपने ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में झोपड़ा वासियों से संबंधित इस निर्णय को दबाए रखा. चूंकि इसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिया था इसलिए महाविकास आघाड़ी सरकार ने विषय को दबा दिया था. अब भाजपा की सरकार आने के बाद उपमुख्यमंत्री ने इस पर मुहर लगा दी है. राज्य सरकार के इस निर्णय से आम झोपड़ी धारकों को न्याय मिला है. राज्य सरकार ने आज इस संदर्भ में जी आर भी जारी कर दिया.

Related Articles

Back to top button