Breaking Newsमुंबई

गिरगांव में भीषण आग/ गोदाम के साथ सड़क पर पार्क वाहन जलकर खाक

रात 11.30 बजे की घटना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.बुधवार रात 11.30 के बीच लगी आग में गिरगांव के मुगभाट उरणकर वाड़ी नाके (Heavy fire in Girgaon / Vehicle parked on the road with godown burnt to ashes)पर में एक बंद गोदाम के साथ सड़क पर पार्क कई वाहन जल कर खाक हो गए. गाडियां हटाने के चक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद भी अंधेरा होने के कारण आग बुझाने में परेशानी हुई.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुगभाट उरणकर वाडी नाके पर एक बंद पड़े गोदाम में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि सड़क पर रात में पार्क किए गए वाहनों को भी अपने चपेट में ले लिया. पार्क किए गए वाहनों में चार फोर व्हीलर और सात-आठ मोटरसाइकिल, जल गए.

हालांकि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कारों को खींचते समय शिवसेना का एक कार्यकर्ता मामूली रूप से झुलस गया. धू-धू कर जलते वाहनों के बीच कई कारों को बचा लिया गया.

आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड के पास फ्लड लाइट्स नहीं थी. इतनी भीषण आग के बावजूद स्थानीय लोगों ने कुछ देर बाद फ्लड लाइट का इंतजाम किया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग की लपटों ने बगल की इमारतों के कुछ घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है.

Related Articles

Back to top button