महाविकास आघाड़ी के अस्तित्व पर संकट
शिवसेना के 35 विधायक मंत्री नॉट रीचेबल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. विधान परिषद चुनाव में भाजपा के चाणक्य देवेंद्र फडणवीस का एक बार फिर जादू ( Devendra Fadnavis magic again) चला है. भाजपा के पांचों उम्मीदवार जीत कर आने से आघाड़ी सरकार का असंतोष सामने आ गया है. कांग्रेस उम्मीदवार की हार पर महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार (Threat to the existence of Mahavikas Aghadi) के ही अस्तित्व पर खतरा पैदा हो गया है. शिवसेना प्रमुख एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आज विधायकों के साथ होने वाली बैठक से पहले शिवसेना के 35 विधायक नॉट रीचबल हो गए हैं. यह संख्या इससे भी अधिक हो सकती है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सुबह 9.30 बजे बैठक थी लेकिन शिवसेना की बैठक में नहीं पहुंचे. बागी विधायक मेरेडियन होटल में पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता व मविआ सरकार में मंत्री बालासाहेब थोरात ने कहा कि सरकार के ढ़ाई साल पूरे हो चुके हैं. सरकार में शामिल पार्टी यदि सरकार का उपयोग कर अपनी पार्टी मजबूत करने में जुटे हैं तो हमें सरकार के बारे में सोचना पड़ेगा. उससे पहले शिवसेना विधायक खेल कर गए.
इस घटनाक्रम पर नारायण राणे ने ट्वीट कर कहा शाबाश एकनाथ अभी यह निर्णय लेते तो तुम्हारा शरद दिघे हो जाता. योग्य समय पर योग्य निर्णय लिया है. इनसाइट न्यूज स्टोरी ने कल ही यह जानकारी दे दी थी कि सरकार पर बड़ संकट आएगा. राणे समर्थक भाजपा विधायक कालीदास कोलंबकर ने पहले ही बता दिया था कि दो दिन में बड़ा होने वाला है.
फडणवीस दिल्ली पहुंचे
महाराष्ट्र भाजपा के चाणक्य देवेंद्र फडणवीस भी पार्टी नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. शिवसेना के नाराज विधायक भी सूरत से दिल्ली पहुंच ने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा था कि मां का दूध बेचने वालों की शिवसेना में जरुरत नहीं है. विधान परिषद में जीत के बाद भाजपा ने स्पष्ट कर दिया था कि वह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.
इन विधायकों का नाम आया सामने
शहाजी बापू पाटील, महेश शिंदे, भरत गोगावले,महेंद्र दळवी, महेश थोरवे, विश्वनाथ भोईर,संजय राठोड, संदीपान भुमरे, उदयसिंह राजपूत, संजय शिरसाठ, रमेश बोरणारे, प्रदीप जैस्वाल, अब्दुल सत्तार, तानाजी सावंत, सुहास कांदे, प्रकाश अबीटकर, प्रताप सरनाईक, गीता जैन, श्रीकांत शिंदे,राजन विचारे, बालाजी केकनि,. गुलाबराव पाटील, शंभूराज देसाई, श्रीनिवास वणगा, अनिल बाबर, ज्ञानेश्वर चौगुले, संजय रायमूलकर, लता सोनवणे, यामिनी जाधव, किशोर अप्पा पाटील के अलावा उद्धव ठाकरे के पुत्र प्रेम से नाराज विधायक एकनाथ शिंदे के साथ जा सकते हैं.