वाटर टनल से पानी निकालने में लगेगा एक सप्ताह, टनल में जमा है 200 मिलियन लीटर पानी
100 हार्सपावर के पंप से 24×7 निकाला जा रहा पानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai Water Cut मुंबई. मुंबई में 31 मार्च से पानी की किल्लत को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास कर रही है. ठाणे के किसन नगर में एक सोसायटी द्वारा कराए जा रहे बोरिंग के कारण टनल में बड़ा होल हो गया था.इस कारण से लाखों लीटर पानी बरबाद हो गया. पानी का नुक़सान रोकने के लिए बीएमसी को टनल से हो रही पानी आपूर्ति रोकनी पड़ी. (It will take a week to extract water from the water tunnel, 200 million liters of water is stored in the tunnel)
जिस टनल में सुराख हुआ है वह मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली मुख्य टनल हैं. टनल का व्यास 5,500 मिली मीटर और लंबाई 15 किमी है. भांडुप जल शुद्धिकरण केंद्र से मुंबई के 75 प्रतिशत भाग को पानी आपूर्ति की जाती है. टनल से आपूर्ति नहीं होने के कारण पूरे मुंबई को 15% पानी कटौती का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जिस तरह से पानी का संकट खड़ा हुआ है उससे लगता है कि यह कटौती 30 प्रतिशत से भी अधिक है.
टनल में जमा 200 मिलियन लीटर पानी
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च से 30 अप्रैल तक टनल की मरम्मत का काम किया जाना है. यह टनल जमीन के भीतर लगभग 1 किलोमीटर नीचे है. 100 मीटर जमीन के नीचे जाकर काम करना तकनीकी रूप से बहुत मुश्किल काम होता है. वाटर टनल में 200 मिलीयन लीटर पानी भरा हुआ है. टनल का पानी निकालने के लिए 100 हार्सपावर के 12 पंप लगाए गए हैं जो दिन रात पानी निकाल रहे हैं.
एक सप्ताह में निकाले केवल 35%पानी
एक सप्ताह में केवल 35% पानी निकाला गया है. अधिकारी के मुताबिक पूरा पानी निकालने में एक सप्ताह का समय लगेगा. उसके बाद टनल की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. फिलहाल तो मुंबईकरों की प्यास बुझाने के लिए बीएमसी के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है.
1180 रुपये में एक टैंकर पानी
प्राइवेट टैंकरों के साथ ही बीएमसी के पास भी टैंकर से पानी आपूर्ति करने की मांग बढ़ गई है. मुंबई में जिन इलाकों में पानी नहीं मिल रहा है, बीएमसी 10 हजार लीटर एक टैंकर पानी 1180 रुपए चार्ज वसूल कर पानी आपूर्ति कर रही है. बीएमसी अधिकारी ने बताया कि टैंकर से पानी आपूर्ति क डिमांड इतनी अधिक है कि टैंकर चालक आर्डर पूरा करने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं. वही प्राइवेट टैंकर मालिक कुएं (बावड़ी) के 10 हजार लीटर पानी का 630 रुपए वसूल कर रहे हैं. लेकिन कुएं में पानी नहीं होने के कारण वे भी पानी आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं.




