महाराष्ट्रराजनीति

मान गए शिंदे बनेंगे उपमुख्यमंत्री, वर्षा पर देवेन्द्र फडणवीस का किए स्वागत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. गृहमंत्रालय को लेकर नाराज चल रहे शिंदे आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार करने के सवाल को टालते रहे. उन्होंने कहा कि इस बारे शाम को निर्णय होगा. आखिरकार एकनाथ शिंदे अब उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार करने को तैयार हो गए हैं. (Shinde agreed that he will become the Deputy Chief Minister, welcomed Devendra Fadnavis on Varsha)

बुधवार शाम को भाजपा विधानमंडल दल के नेता देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा बंगले पर पहुंचे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एवं अन्य नेता भी थे.  दोनों में लंबी बातचीत के बाद शिंदे नई सरकार में उपमुख्यमंत्री स्वीकार करने को तैयार हो गए हैं. भाजपा सूत्रों के अनुसार देवेंद्र फडणवीस के समझाने पर शिंदे के मन की कड़वाहट भी दूर हो गई. भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए शिंदे फडणवीस का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.

नेताओं के बीच किसे कौन-सा मंत्रालय मिलेगा, किस पार्टी के कौन कौन शपथ लेंगे इस भी विस्तृत चर्चा हुई.इस अवसर पर अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, भाजपा विधायक रविन्द्र चव्हाण,  शिवसेना नेता राहुल शेवाले ,  गिरीश महाजन, धनंजय मुंडे भी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button