रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव को लेकर मालवणी, पवई में विवाद, भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने का आरोप
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मालवणी पुलिस स्टेशन का किया घेराव, सीनियर को सस्पेंड करने की मांग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के मालवणी में रामनवमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में ढ़ोल, लाऊड स्पीकर बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. एक समान की तरफ से पथराव के कारण दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. पथराव और लाठीचार्ज में 15 लोगों के घायल होने के खबर है. (Controversy in Malvani, Powai over stone pelting on Ram Navami procession, BJP workers accused of lathi charge)
इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता मालवणी पुलिस स्टेशन का घेराव कर धरने पर बैठ गए. भाजयुमो के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि महाराष्ट्र में शिवशाही की सरकार होने के बाद भी राम नवमी के जुलूस पर चप्पल और पत्थर फेंके गए.
मामले को बिगड़ते देख ज्वाइंट सीपी क्राइम सत्यनारायण चौधरी मालवणी पहुंच कर स्थित का जायजा लिया. किसी भी हालत में माहौल बिगड़ने से रोकने के पुलिस पूरा प्रयास किया. फिलहाल ताजा घटनाक्रम यह है कि मालवणी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.ज्वाइंट कमिश्नर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

दोनों तरफ के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था. उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है. खबर है कि जब मस्जिद के पास से शोभायात्रा निकाली तो मस्जिद में तराबी की नमाज अदा की जा रही थी. मस्जिद के लोगों ने ढ़ोल बजाने से मना किया. कुछ लोगों ने ढ़ोल बजाना बंद कर दिया लेकिन तिवाना के कहने पर फिर से ढ़ोल बजाई जाने लगी जिसके बाद शोभायात्रा पर पथराव शुरू कर दिया गया.
इसके बाद दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. हालत बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को वहां से भगाया. बाद में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन का घेराव कर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भालेराव को निलंबित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
रामनवमी और रमजान एक ही महीने में आने से पुलिस को पहले से ही विवाद बढ़े की आशंका के मद्देनजर पुख्ता बंदोबस्त किया गया था. पिछले वर्ष मालवणी में शोभायात्रा के दौरान इसी तरह का विवाद हुआ था जिसमें पुलिस ने तेजिंदर तिवाना सहित 22 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया था.

पवई में भी शोभायात्रा को लेकर विवाद
मालवणी की तरह ही पवई में भी रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. रमजान महीने में लगाया गया एक बैनर शोभायात्रा के बीच में आ रहा था. लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों से बैनर हटाने के लिए कहा, वहां से कहा गया कि बगल में करके निकल जाओ, बैनर हटाते समय लगाए गए जयश्री राम के नारे के कारण मुस्लिम समाज के लोगों ने भड़क कर बैनर हटाने से मना कर दिया. उसके दोनों तरफ से तनाव की स्थिति बन गई. हालांकि पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों को पुलिस स्टेशन लाकर विवाद को बढ़ने से रोक दिया.