
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रचाल जमीन घोटाला (Patra Chawl land scam) मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को बडा झटका दिया है. ED ने अलीबाग में आठ जमीन का भूखंड और मुंबई के दादर स्थित एक फ्लैट अटैच (जब्त) कर लिया है, जब्त की गई संपत्ति के मालिक शिवसेना सांसद संजय राउत और उनके परिवार के सदस्य हैं.
शिवसेना नेता पर इस कार्रवाई के बाद ईडी का शिकंजा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीब पहुंचता जा रहा है.इससे पहले शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले की भी संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
ईडी ने इस वर्ष 2 फरवरी को पात्रचाल जमीन घोटाला मामले में बिजनेसमैन प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था, जो संजय राउत के करीबी माने जाते हैं. इसके बाद एजेंसी ने एक अप्रैल को प्रवीण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.
प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई गुरु आशीष प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मुंबई उपनगर में जमीन के चटई क्षेत्र (FSI-Floor spece index) की अवैध रूप से बिक्री की जांच कर रही है.प्रवीण राउत गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर हैं.यह कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एचडीआईएल की सहायक कंपनी है.
वर्तमान में चल रही जांच में ईडी ने पाया कि गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को कुछ साल पहले महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा मुंबई उपनगर के गोरेगांव वेस्ट में पत्राचाल के पुनर्विकास के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. ईडी ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने चाल में रहने वाले लोगों के लिए मकान बनाए बिना स्कैम किया. फर्जी निर्माण के एवज में 1,034 करोड़ रुपये में एफएसआई को बेच दिया. ईडी रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य मामले में ED ने पहले पाया था कि प्रवीण राउत ने पीएमसी बैंक से HDIL द्वारा लिए गए लोन से से 95 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी.
ED का कहना है कि प्रवीण ने अपनी पत्नी माधुरी राउत को करीब 1.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे, जो संजय राउत की पत्नी वर्षा की बिजनेस पार्टनर हैं. कथित तौर पर इस 1.6 करोड़ रुपये में से, माधुरी राउत ने लगभग 55 करोड़ रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा को ब्याज मुक्त लोन के रूप में ट्रांसफर किये थे और इसी पैसे को वर्षा ने दादर में एक फ्लैट खरीदने के लिए इन्वेस्ट किया था.
राउत बोले गोली मार दो, मैं करुंगा नहीं
ईडी कार्रवाई पर संजय राउत ने कहा कि चाहे मेरी संपत्ति जब्त कर लो, मुझे गोली मार दो या जेल भेज दो, मैं डरने वाला नहीं हूं. संजय राउत बालासाहेब ठाकरे का फॉलोवर है और शिव सैनिक है, लड़ेंगे और सभी को बेनकाब करेंगे. मैं चुप रहने वालों में से नहीं हूं, उन्हें नाचने दो. सच्चाई की जीत होगी.