Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
बगावत के बाद शिवसेना में शुरु हुआ सफाई अभियान
दो नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shivsena Chief UddhavThackeray) ने पार्टी में सफाई अभियान शुरु (Cleanliness campaign started in Shiv Sena after the rebellion) कर दिए हैं. पार्टी प्रमुख के आदेश से अर्जुन खोतकर (Arjun khotkar Appoint As Dy Leader) को शिवसेना का उपनेता नियुक्त करने की घोषणा की गई है. इस बीच, शिवसेना के केंद्रीय कार्यालय से जानकारी मिली कि विजय नाहटा और विजय चौगुले को पार्टी की कार्रवाई के लिए शिवसेना से निष्कासित कर दिया गया है.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर शिवसेना के उपनेता विजय नाहटा और विजय चौगुले को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ जिले में शिवसेना पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की है. शिवसेना केंद्रीय कार्यालय के अनुसार, अनीता पाटिल (Karjat khalapur Vidhansabha) को उप-जिला संगठक कर्जत खालापुर विधानसभा, प्रसाद सावंत (Matheran) को माथेरान शहर का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
विनोद घोसालकर को मीरा-भायंदर की जिम्मेदारी
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश से शिवसेना के उपनेता और संभाजीनगर एवं जालना जिले के संपर्क प्रमुख विनोद घोसालकर को ठाणे जिले की मीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र के प्रभारी संपर्क प्रमुख की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. शिवसेना में फूट के बाद भी विनोद घोसालकर शिवसेना के साथ पूरी निष्ठा के साथ जुड़े हुए हैं.
विनोद घोसालकर म्हाडा रिपेयर बोर्ड के चेयरमैन हैं. विजय नाहटा के पास भी म्हाडा स्लम बोर्ड की जिम्मेदारी थी. लेकिन नाहटा अब शिंदे गुट के साथ हैं इसलिए पार्टी से उनको निष्कासित कर दिया गया है.