मुंबई, ठाणे, रायगड में दो दिन मुश्किल वाले, आईएमडी ने दी हीटवेव की चेतावनी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आईएमडी ने मुंबई ठाणे और रायगड जिले के दो दिन मुश्किल भरा बताया है. इन तीनों जिलों में 15 और 16 अप्रैल को हीटवेव की चेतावनी दी है. कड़ी धूप में निकलने से पहले पीने का पानी साथ रखें. यथा संभव बाहर निकलने से परहेज करें.(Two difficult days in Mumbai, Thane, Raigad, IMD warns of heatwave)
मुंबई आईएमडी के वैज्ञानिक ने सोमवार को हीटवेव की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में सोमवार को अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच है. शनिवार को मुंबई का तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस था जो सोमवार को बढ़ कर 38 डिग्री पर पहुंच गया. तापमान में अचानक 5 डिग्री बदलाव स्वास्थ्य के हानिकारक हो सकता है. लू और उमस तबीयत बिगाड़ सकती है. मुंबई की झुलसा देने वाली गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है.
आईएमडी अधिकारी ने बताया कि यह चेतावनी सोमवार यानी आज और कल मंगलवार के लिए जारी की गई है. पूर्वी हवाओं के कारण लू चल रहा है. अचानक मौसम में बदलाव से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है. अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें.