Breaking Newsमुंबई

बांद्रा किले का होगा ब्यूटीफिकेशन बीएमसी कमिश्नर ने मंजूर किए 21 करोड़ रुपए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बांद्रा किले की ब्यूटीफिकेशन  (Beautification of Bandra fort)  के 21 करोड़ रुपए खर्च करने की मंजूरी दे दी. बांद्रा किले की मरम्मत और ब्यूटीफिकेशन की राह में रोड़ा बने 400 अवैध झोपड़ों के निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी.  स्थानीय विधायक आशीष शेलार ने बांद्रा किले की मरम्मत और ब्यूटीफिकेशन की मांग की थी.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सौंदर्यीकरण योजना के तहत कई जगहों पर जर्जर हो चुके बांद्रा किले की मरम्मत का भी काम किया जाएगा. इस कार्य  पर बीएमसी 21 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

बीएमसी अधिकारी के अनुसार बांद्रा किले का निर्माण 1640 में पुर्तगालियों द्वारा किया गया था. 282 वर्ष से इस किले के रखरखाव में कई खामियों के चलते किला जर्जर हो गया. बीएमसी की लापरवाही के कारण किले की जमीन में अवैध रूप से झोपड़े बना लिए गए.

बीएमसी के सौंदर्यीकरण योजना में बांद्रा किले को शामिल किया गया है. यहां हेरिटेज थीम पर डायरेक्शन और मैदान में एलईडी लाइट भी लगाई जाएगी. किले में अवैध रूप से बनाए गए 400 झोपड़ों को हटा कर उनके पुनर्वसन पर भी विचार किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि किले का सौंदर्यीकरण करते समय उसके वास्तु विरासत को कोई नुकसान पहुंचाए बिना काम किया जाएगा.

सुरक्षा दीवार का होगा पुनर्निर्माण 

बीएमसी ने बांद्रा किले की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर निकाला था. इस टेंडर में किले की सुरक्षा दीवार का पुनर्निर्माण करने, जाली लगाने, प्रवेशद्वार का निर्माण करने, शौचालय बनाने और केंचुआ खाद तैयार करने के लिए गड्ढा भी बनाने का काम किया जाने वाला है. इस कार्य के लिए 7 ठेकेदारों ने टेंडर भर था. मेसर्स ए पीआई सिलिकॉन ने सबसे कम बोली का टेंडर भरा था. किले का कार्य 18 महीने में पूरा करना है. लेकिन बीएमसी शर्तों में दोष दायित्व 3 वर्ष का रखा गया है. इस दौरान कोई काम खराब होता है तो उसकी जिम्मेदारी ठेकेदार होगी. इस पर 21 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button