यशश्री शिंदे को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा जनसैलाब
दाऊद शेख ने निर्ममता से हत्या कर हुआ फरार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Yashsahri Murder Case नवी मुंबई. शनिवार को उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में यशश्री शिंदे का चाकुओं से गुदा विभत्स शव मिला था. आरोप है कि मोहम्मद दाऊद शेख यशश्री की हत्या कर फरार हो गया है. यशश्री को न्याय दिलाने के लिए आज उरण से लेकर नवी मुंबई की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिस क्रूरता से यशश्री की हत्या की गई थी इससे लोगों का खून खौल उठा. लोग आरोपी को तुरंत फांसी देने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है. संभावना है कि आरोपी दाऊद शेख कर्नाटक भाग गया है. (A huge crowd came out on the streets to get justice for Yashashree Shinde)
20 वर्ष की यशश्री का स्तन काट दिया गया था. उसके प्राइवेट पार्ट को चाकुओं से बुरी तरह म्युटीलेट कर दिया गया था. पूरे शरीर को चाकू से छलनी कर हत्या कर दी गई. उसके चेहरे को कुचल दिया गया था. जिस तरह आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे, यशश्री की हत्या भी उसी तरह करने का प्रयास किया गया.
उरण के एनआई स्कूल के सामने प्रतीक अपार्टमेंट में अपने माता-पिता और दो बहनों के साथ रहने वाली यशश्री शिंदे बेलापुर में जॉब करती थी. यशश्री जब कक्षा 11 में पढ़ रही थी तब दाऊद शेख ने उसके साथ अश्लील हरकत की थी. यशश्री के माता-पिता ने उसकी शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर दाऊद को रफ्तार किया था. जमानत पर बाहर आए दाऊद पर हत्या किए जाने का शक है.
लोग इसे लव जिहाद बता रहे हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है. यह बदले की भावना से हत्या किए जाने का प्राथमिक अंदाज है.
गुरुवार को दोपहर बाद से यशश्री लापता थी. बताया जा रहा है कि उसी दिन यशश्री ने अपनी मित्र को फोन कर कहा था कि वह संकट में है. मुझे बचा लो, शिकायत के बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. यह आरोपी यशश्री की मां रेशमा शिंदे ने लगाया है.
उरण के गांधी चौक पर, खारघर, नवी मुंबई में यशश्री की हत्या के विरोध में विशाल मोर्चा निकाला गया. यशश्री को न्याय दिलाने सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों की एक ही मांग थी आतताई दाऊद शेख को गिरफ्तार कर हमें सौंप दो, उसे खुले में फांसी दी जानी चाहिए. आसमानी किताब पढ़ कर क्रूर हत्या करने वाला हत्यारा अब भी फरार है. उसे खोजने के लिए पुलिस की की टीमों का गठन किया गया है.