
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोरोना संकट के समय मुंबई महानगर पालिका में किए गए तमाम घोटालों में अब “मूषक खर्च” घोटाला भी जुड़ गया है. मनपा ने चूहा मरने पर एक करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. मनपा में भाजपा गुट नेता प्रभाकर शिंदे ने आरोप लगाया कि बीएमसी में चूहा मारने के नाम पर आम जनता के टैक्स का दुरुपयोग किया जा रहा है. शिंदे ने आरोप लगाया कि शिवसेना ने घोटाला करने के लिए एक भी स्थान खाली नहीं छोड़ा है.
पैसों की बंदरबाट
शिंदे ने आरोप लगाया कि चूहा मारने वाले प्रस्ताव में बीएमसी ने कोई ब्योरा नहीं दिया है. 12 प्रशासकीय विभागों में चूहा मारने के लिए एक करोड़ रुपये का बंदरबाट कर लिया गया. इतने पैसों से कितने चूहे मारे प्रस्ताव में इसका भी उल्लेख नहीं किया गया है. बीएमसी अधिनिमय1888 की धारा 69 (क) और धारा 72 के तहत महापौर और बीएमसी कमिश्नर जितना खर्च कर रहे हैं, उसमें बार-बार गलतियां दिखाई दे रही हैं. बीजेपी ने उनकी गलतियों को सामने रखा जिस पर सत्ताधारी पार्टी और मनपा ने माफी भी मांगी उसके बाद भी वही गलती दोहरा कर पैसे की लूट की जा रही है.