Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

विधान परिषद चुनाव में भी बजा भाजपा का डंका

दो उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश वह विधानसभा में जीत का परचम लहराने वाली बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव में धुआंधार शुरुआत की है.  एमएलसी चुनाव के पहले चरण में भाजपा के दो उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन खारिज होने के कारण भाजपा उम्मीदवारों को जीत मिल गई है. भाजपा की शुरुआती जीत से सपा गठबंधन में खलबली मच गई है.
   विधान परिषद चुनाव की 35 सीटों में से  मैनपुरी और मथुरा से भाजपा प्रत्याशी आशीष यादव और ओम प्रकाश चुनाव जीत गये हैं लेकिन अभी उन्हें प्रमाणपत्र नहीं मिला है.  समाजवादी पार्टी उम्मीदवार उदयवीर सिंह और आकाश का नामांकन खारिज हो गया था.
सपा हुई आगबबूला
 पर्चा खारिज होने के बाद सपा आगबबूला हो गई है. उदयवीर सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है. सिंह ने कहा कि भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम संघर्ष करेंगे. चुनाव आयोग को पहले ही लिखित में शिकायत की गई है. उन्होंने भाजपा ऐसी हरकतों के खिलाफ दुबारा मतदान की मांग की है.

Related Articles

Back to top button