Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में पेट्रोल डीजल होगा सस्ता

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वैट घटाने का किया ऐलान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र नई सरकार बनने के साथ पेट्रोल डीजल की कीमतों पर आम लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief minister Eknath shinde Anounce Maharashtra Government Will Reduce Vat) ने ऐलान किया है कि सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट घटाने जा रही है. वैट घटाने का फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा. विधानसभा में विश्वास मत के दौरान भाषण में मुख्यमंत्री शिंदे ने इस बात का ऐलान किया.
          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद कई बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल से वैट पहले ही कम किया जा चुका है. लेकिन महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने वैट की दरों को नहीं कम किया था. अब महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार चला रहे एकनाथ शिंदे ने कीमतों को घटाने ऐलान किया है. बीजेपी लगातार कांग्रेस शासित राज्यों से तेल के दाम कम करने के लिए वैट में कटौती करने की अपील करती रही है. अब महाराष्ट्र में भी बीजेपी शासित राज्यों की तरह तेल पर लगने वाला वैट कम किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button