Breaking Newsएमएमआर

अगले महीने म्हाडा निकालेगा 1200 घरों की लॉटरी

सस्ते घरों का सपना होगा पूरा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में सस्ती कीमत पर घर पाने का सपना देख रहे नागरिकों के जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. म्हाडा का कोकण बोर्ड  अगले महीने 1200 घरों की लॉटरी निकालने जा रहा है. जिससे घर खरीदने की राह देख रहे लोगों का सपना पूरा हो सकेगा.

म्हाडा का कोकण बोर्ड मुंबई के नजदीक शहरों में घर का निर्माण करता है. एमएमआर क्षेत्र में घर खरीदने का लोगों के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है. कोकण बोर्ड की तरफ से ठाणे, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली में घरों का निर्माण किया है. यह घर महानगरपालिकाओं की सीमा में है.

म्हाडा अधिकारी के अनुसार यह लॉटरी 20% योजना के तहत निकाली जाएगी. इस योजना के तहत 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल भूमि पर निजी बिल्ड़रों की तरफ घरों का निर्माण किया जाता है. उसमें 20% घर म्हाडा के लिए देना अनिवार्य होता है. इन 20% कोटे से मिले घरों को लॉटरी के जरिए आम लोगों को बेचता है. बिल्डरों की परियोजनाओं से मिले इन घरों के लिए अगले महीने लॉटरी निकाली जाएगी.

Related Articles

Back to top button