कोयला माफिया सूर्यकांत तिवारी ने ईडी स्पेशल कोर्ट के सामने किया सरेंडर
ईडी को थी कई दिनों से तलाश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
रायपुर. छत्तीसगढ़ में हुए खनिज परिवहन घोटाला के आरोपी कोयला कारोबारी माफिया सूर्यकांत तिवारी (Coal mafia Suryakant Tiwari surrenders before ED Special Court) ने शनिवार को रायपुर ईडी स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
बता दें कि ईडी को कई दिनों से सूर्यकांत तिवारी की तलाश थी. इसके खिलाफ बंगलुरू में एफआईआर भी दर्ज है जिसके बाद वह फरार चल रहा था. सूर्यकांत तिवारी का नाम प्रदेश में अवैध खनिज परिवहन मामले में सामने आया और ईडी के छापों के बाद उसकी गिरफ्तारी होने की सूचना थी लेकिन वह ईडी के हाथ नहीं लगा.
सूर्यकांत तिवारी के सरेंडर करने के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं तथा सरकार के बड़े अफसरों की धड़कनें तेज हो गई हैं. वर्षों से कोयला कारोबार में राज करने वाले सूर्यकांत तिवारी के सरेंडर के बाद प्रदेश के राजनीतिज्ञों की हवाइयां उड़ हुई हैं. अधिकारी को भी अपनी पोल खुलने का ड़र सता रहा है.




