Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

18 करोड़ की टैक्स चोरी, हीर ट्रेडर्स का मालिक गिरफ्तार

टैक्स चोरी में अब तक 59 गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र वस्तु एवं सेवा कर विभाग  (GST) ने 18 करोड़ रुपए टैक्स चोरी करने वाले व्यापारी को गिरफ्तार किया है. (Tax evasion of 18 crores owner of Heer Traders arrested) मेसर्स हीर ट्रेडर्स के मालिक विजय अनिल मोतीरमानी (31) ने नकली बिल के जरिए 10 करोड़ का टैक्स क्रेडिट इनपुट प्राप्त किया और 8 करोड़ रुपए का नकली बिल लगाया था.

सहायक जीएसटी आयुक्त प्रशांत खराडे ने बताया कि  जांच के दौरान, यह पाया गया कि विजय अनिल मोतीरमानी ने नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) प्राप्त किया है.  इतने बड़े पैमाने पर नकली बिल क  सहारे टैक्स चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

मोतीरमानी को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 12 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. जीएसटी विभाग द्वारा शुरु किए गए, अभियान के तहत वर्ष 2022-23 में  59 टैक्स चोर व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है. जीएसटी ने करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी का पर्दाफाश किया है.

Related Articles

Back to top button