लालबाग राजा की विसर्जन यात्रा में 50 मोबाइल, सोने के गहने चोरी
शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन में लगी कतार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में रात 10 बजे से लालबाग के राजा की विसर्जन यात्रा शुरु हुई थी जो सुबह 8 बजे तक चलती रही. राजा के दर्शन के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी. (50 mobile, gold ornaments stolen in Lalbagh Raja’s immersion) इस बीच जुलूस में भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने 50 मोबाइल फोन और महिलाओं के गहने चुरा कर फरार हो गए.
शुक्रवार को विसर्जन यात्रा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. लेकिन विसर्जन यात्रा में शामिल गणेश भक्तों को जबरजस्त झटका लगा. भीड़ में घुसे चोरों ने 50 मोबाइल फोन और महिलाओं के गहने चुरा कर फरार हो गए. गणेशोत्सव के दौरान मुंबई हर जगह भीड़ देखने को मिली. लोग अपने प्यारे गणपति बप्पा के दर्शन के कतार में लगे थे. अब वही कतार पुलिस स्टेशन में देखने को मिल रही है. जिनके गहने और मोबाइल चोरी हुए वे कालाचौकी पुलिस स्टेशन पहुंचे.
गणेश विसर्जन के लिए पुलिस का भी तगड़ा बंदोबस्त किया गया था. पुलिस स्टेशन के भी कर्मचारी बंदोबस्त में लगे थे. स्टाफ की कमी को देखते हुए लोगों को एफआईआर के लिए कतार में खड़ा होना पड़ा. काला चौकी पुलिस स्टेशन में 50 मोबाइल फोन और गहने चुराने की शिकायत दर्ज की गई है. अब पुलिस के सामने इन चोरों को पकड़ने की चुनौती है.
गणेश आगमन के समय भी इस तरह की चोरी की घटनाएं देखने को मिली थी. भीड़ में घुसे चोरों ने भक्तों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिए थे. चिंचपोकली रेलवे स्टेशन से लेकर परेल स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पिछले 15 दिनों से पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया था. हालांकि छिटपुट राजनीति तनाव को छोड़ दें तो गणेश विसर्जन बिना परेशानी के समाप्त हो गया.




