Breaking Newsमुंबई

मुंबई में नियुक्त होंगे 5 हजार स्वच्छता दूत

मुंबई की सुंदरता में लगेगा चार चांद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका जल्द ही 5 हजार स्वच्छता दूत नियुक्त करेगी. (5000 cleanliness ambassadors will be appointed in Mumbai) स्वच्छता दूत मुंबई में होने वाली सफाई और जागरूकता पर जोर देंगे. बीएमसी ने स्पष्ट किया है कि गंदगी करते समय पकड़े जाने वाले नागरिकों पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. 

बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया कि मुंबई में सौंदर्यीकरण परियोजना के कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की निगरानी के लिए प्रत्येक मंडल कार्यालय और संबंधित विभागों के स्तर पर सतर्कता समिति का भी गठन किया जाएगा. संकरी गलियों और कालोनियों में तेज रोशनी और बिजली की योजना है.  

जी 20 परिषद के लिए की गई तैयारियों के लिए नीति आयोग  सीईओ अमिताभ कांत ने सराहना की.  बीएमसी मुंबई सौंदर्यीकरण परियोजना, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे दवाखाना योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, मेरी मुंबई – स्वच्छ मुंबई अभियान जैसी गतिविधियों में व्यस्त है. इन कार्यों को और गति दी जाए. साथ ही मुंबई में जी-20 परिषद की पहली बैठक की पृष्ठभूमि में बृहन्मुंबई नगर निगम ने बड़ी तेजी से सिविल सेवा-सुविधाओं के कार्यों और सौंदर्यीकरण का काम किया. अमिताभ कांत ने बृहन्मुंबई नगर निगम की तारीफ की है. नगर आयुक्त व प्रशासक डॉ. इकबाल सिंह चहल ने प्रशासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को तय समय पर पूरा करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस के सुझाव के मुताबिक पूरे मुंबई के लिए 5000 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी और उसके जरिए पूरी स्वच्छता में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा. इसमें ये सफाईकर्मी कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन नगर निगम के आंख-कान के तौर पर सीधे काम करते रहेंगे,

 जी-20 परिषद की पहली बैठक की पृष्ठभूमि में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने तारीफ किया आने वाले समय में मुंबई में 7 और बैठकें आयोजित की जाएंगी. इसे ध्यान में रखते हुए, जिन सामग्रियों का पुन: उपयोग किया जा सकता है, उन्हें ठीक से संग्रहित किया जाना चाहिए. अत: इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि व्यय की पुनरावृत्ति न हो. अगले 2 से 3 दिनों में सभी सामग्रियों को वापस लाकर सहेज लिया जाना चाहिए. मुंबई सौन्दर्यीकरण परियोजना के अन्तर्गत कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह विभागीय कार्यालय स्तर पर एवं मंडल स्तर पर प्रत्येक पखवाड़े की जाए. साथ ही सभी 24 विभागीय कार्यालयों एवं संबंधित विभागों के स्तर पर सतर्कता समिति गठित की जाए. इन समितियों को मुख्य रूप से सौंदर्यीकरण के तहत कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की निगरानी करनी चाहिए.  किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसका तत्काल निस्तारण किया जाए.

प्रत्येक वार्ड में 10 सफाई कर्मचारियों पर 1 सुपरवाइजर नियुक्त किया जाना है. ये सफाईकर्मी सफाई मार्शल की तरह दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेंगे, बल्कि मुख्य रूप से महानगर में अपने निर्धारित क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन की सफाई, कचरा संग्रहण आदि की निगरानी करेंगे और जन जागरूकता में भी मदद करेंगे. सफाई कर्मियों की ड्यूटी, काम के घंटे, पारिश्रमिक आदि के अनुरूप नीति बनाने का काम तेजी से चल रहा है. विभाग कार्यालय भी अपने स्तर पर समन्वय के लिए समन्वयक नियुक्त करें. मुंबई में जहां भी संकरी बस्तियां, गलियां और मलिन बस्तियां हैं, वहां मजबूत रोशनी (हाईमास्ट) लगाई जानी चाहिए या पर्याप्त रोशनी देने वाले फ्लोटिंग बेस (हैगिंग लाइट) पर बिजली की रोशनी लगाई जानी चाहिए. उपमुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस के सुझाव के अनुसार, अगले 3 महीनों में पूरे मुंबई में कम से कम 500 हाईमास्ट बनाए जाने चाहिए. जिससे उस कॉलोनी व क्षेत्र के निवासियों को रात के समय पर्याप्त रोशनी मिल सके.

 

Related Articles

Back to top button