बैलेट पेपर से हुए बेस्ट एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी चुनाव में ठाकरे बंधुओं की करारी हार
21 सीटों के चुनाव में नहीं मिली एक भी सीट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। बेस्ट एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी चुनाव में पहली बार गठबंधन कर चुनाव में उतरे ठाकरे बंधुओं के ‘उत्कर्ष’ पैनल को करारी हार का सामना करना पड़ा है। यह चुनाव बैलेट पेपर से हुआ था।क्ष21 सीटों में से इन्हें एक भी सीट नहीं मिली। शशांक राव के पैनल ने 14 सीटें जीतकर अकेले दम पर सफलता हासिल की, जबकि महायुति पैनल को 7 सीटों से संतोष करना पड़ा। बेस्ट पतपेढ़ी चुनाव को मिनी बीएमसी चुनाव कहा जाता है लेकिन उत्कर्ष पैनल का इस चुनाव में धुआं उड़ गया। (Thackeray brothers suffered a crushing defeat in the Best Employees Co-operative Credit Society elections)
बेस्ट वर्कर्स यूनियन का रहा प्रभुत्व
इस चुनाव में, शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेतृत्व वाली बेस्ट कामगार सेना और मनसे की बेस्ट कामगार कर्मचारी सेना ने मिलकर ‘उत्कर्ष’ पैनल बनाया था। भाजपा विधायक प्रसाद लाड, नितेश राणे और शिवसेना (शिंदे गुट) की किरण पावस्कर के नेतृत्व वाली महायुति की ‘सहकार समृद्धि’ पैनल उनके खिलाफ मैदान में थी। इसके अलावा, बेस्ट वर्कर्स यूनियन द्वारा प्रायोजित शशांक राव पैनल ने भी कड़ी टक्कर दी।
शशांक राव पैनल के विजयी उम्मीदवार
1. मिलिंद शामराव आंबेकर
2. संजय तुकाराम आंब्रे
3. प्रकाश प्रताप जाधव
4. शिवाजी विशालराव जाधव
5. शशिकांत शांताराम अम्मुंडकर
6. शिवाजी विश्वनाथ खरमाटे
7. उज्ज्वल मधुकर भिसे
4. मधुसूदन विट्ठल धेंडे
9. नितिन गजानन कोरे
10. संदीप अशोक किरात
11. भाग्यश्री रतन डोंगरे (अनुसूचित जाति/जनजाति)
12. प्रभाकर खांडू धोंगडे (अनुसूचित जनजाति)
13 किरण रावसाहेब चांगण
14, दत्तात्रय बाबूराव शिंदे
प्रसाद लाड के पैनल के विजयी उम्मीदवार
1 रामचंद्र बागवे
2 संतोष बेंद्रे
3 संतोष चतुर
4 राजेंद्र गोरे
5 विजय कुमार कानाडे
6 रोहित केणी
7 रोहिणी बाइत ( महिला आरक्षित सीट)
कुल परिणाम (21 सीटें);
शशांक राव पैनल- 14 सीटें
महायुति सहकारी समृद्धि पैनल – 7 सीटें
उत्कर्ष पैनल (ठाकरे ग्रुप + एमएनएस)-0 सीटें