Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बोरीवली साईबाबा नगर में दूसरी इमारत भी गिरी

जान बचाने के बजाय खिड़की, दरवाजे निकालने में लगे थे लोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बोरीवली के साईबाबा (Second Building Collapsed in Borivali) नगर में शुक्रवार दोपहर गीतांजलि इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी.24 घंटे भी नहीं बीते थे कि शनिवार दोपहर एक और हादसा हो गया. बगल की इमारत का भी भी एक हिस्सा गिर गया. दो दिन में दो हादसे से राहत की बात इतनी रही की किसी की जान नहीं गई, लेकिन इमारत के निवासियों ने तो मौत को दावत दे ही दी थी.

दरअसल जर्जर हो चुकी इमारत से भाग कर जान बचाने का समय था तब लालच के वशीभूत होकर लोग अपने घरों की खिड़कियां और दरवाजे निकालने में लगे थे. बीएमसी उपायुक्त डॉ. भाग्यश्री कापसे ने बताया कि साईंबाबा नगर  की इमारतों का कोर्ट से स्थगन आदेश के कारण गिराया नहीं गया था. गीतांजलि इमारत हादसे के बाद हम शनिवार को कोर्ट से इमारतों को गिराने की अनुमति मंगाने गए थे. कोर्ट ने इमारत खाली करने के लिए निवासियों को सामान निकालने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी थी, लेकिन लोग सामान निकालने के बाद खिड़की और दरवाजे भी निकालने में लग गए. इस कारण से दूसरी इमारत का भी एक हिस्सा गिर गया.

कापसे ने बताया कि लोग अपनी जान की परवाह किए बिना इमारत पर हथौड़ा चला कर उसे और खतरनाक बना रहे थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल चार इमारतें बेहद ख़तरनाक हो चुकी हैं. जिन्हें गिराने की अनुमति कोर्ट ने दे दी है. रविवार से इमारतों को गिराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फिलहाल इमारत से सभी निवासियों को खाली करा लिया गया है. उन्हें रहने के लिए स्कूल में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button