मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
अब तक 7000 को नोटिस, 65 गिरफ्तार

ठाकरे ने कहा जारी रहेगा आंदोलन
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर को उठे विवाद में पुलिस (Police action against MNS) भी कड़ा एक्शन लिया है. मस्जिदों के सामने लाउड स्पीकर (loud speaker) लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ने वाले हिंदू संगठनों ( Hindu religion) के 65 (Workers Attested) कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की जानकारी राज्य पुलिस Maharashtra police) ने दी है.
पुलिस के अनुसार राज्य भर में मनसे सहित हिंदू संगठनों के 7000 कार्यकर्ताओं को 149 के तहत नोटिस दी गई है. जबकि 2300 कार्यकर्ताओं पर प्रिवेंटिव एक्शन के तहत मुंबई से बाहर भेज दिया गया है.
मनसे कार्यकर्ताओं पर लिए जा रहे पुलिस के एक्शन के बीच राज ठाकरे ने फिर कहा कि राज्य में मस्जिदों पर लाउड स्पीकर उतारे जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार मनसे कार्यकर्ताओं पर एक्शन ले रही है लेकिन लाउड स्पीकर बजा कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लघंन करने वाली मस्जिदों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
गौरतलब हो कि राज्य की 1044 मस्जिदों में से 135 मस्जिदों से सुबह अजान पढ़ी गई. बाकी मस्जिदों में लाउड स्पीकर पर अजान नहीं पढ़ा. राज ठाकरे ने लाउड स्पीकर पर अजान नहीं पढ़ने वाले मौलवियों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जिन मस्जिदों से अजान पढ़ी जा रही है उस पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
राज्य के सभी मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई. मनसे के 7000 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दण्ड प्रक्रिया संहिता धारा 149 सहित विभिन्न धाराओं के तहत नोटिस जारी किया गया है. मस्जिदों और मंदिरों पर लाउड स्पीकर की अनुमति मांगने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. पुलिस ने 1500 मस्जिदों और 1300 मंदिरों को लाउडस्पीकर की अनुमति दी है.