महाराष्ट्रमुंबई

बड़ी खबर : सऊदी अरब सरकार ने तम्बाकू और गुटखा को ड्रग्स की श्रेणी में डाला, पकड़े जाने पर मिलेगी सख्त सजा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Tobbaco Gutkha Ban in Saudi Arabia: सऊदी अरब (Saudi Arabia) सरकार ने तम्बाकू, गुटखा सहित तम्बाकू (Tobbaco Gutkha)  से बने सभी उत्पादों को ड्रग्स की श्रेणी में डाल दिया है. वहां पर इस तरह के किसी तरह के उत्पाद की बिक्री और खाने पर भी रोक लगा दी गई है. किसी के पास तम्बाकू जन्य उत्पाद मिलने पर कठोर सजा का प्रावधान किया गया है. (Big news: Saudi Arabian government has put tobacco and gutkha in the category of drugs, strict punishment will be given if caught)

सऊदी अरब सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. जिसके पास ड्रग्स और तम्बाकू वाले उत्पाद मिल रहे हैं, उन्हें जेल में डाल दिया जा रहा है. ऐसे में यदि अनजाने में ही कोई वहां तम्बाकू और गुटखा लेकर जाता है तो उसे भी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

खास तौर पर हज यात्रा में जाने वाले भारत  (India)और पाकिस्तान (Pakistan) के नागरिक बड़ी संख्या में तम्बाकू, गुटखा का सेवन करते हैं. इन देशों के नागरिकों को इस बात का ध्यान रखना होगा. वे हज यात्रा पर जाते समय अपने साथ तम्बाकू गुटखा लेकर जाते हैं. अब उन्हें हज यात्रा पर जाते समय सावधान हो जाना चाहिए. यदि वे तम्बाकू गुटखा लेकर साथ जाते हैं तो खुद को मुसीबत में डाल सकते हैं. इसलिए किसी भी हालत में यह उत्पाद साथ लेकर न जाएं.

Related Articles

Back to top button