Breaking Newsक्राइममुंबई

जीटीबी नगर श्री सनातन धर्म हाईस्कूल के बाहर दो छात्रों पर चाकू से हमला

घायल छात्रों को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. अंटापहिल के जीटीबी नगर स्थित श्री सनातन धर्म हाईस्कूल के बाहर आज दो छात्रों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. हमले में बुरी तरह से घायल छात्रों को लोकमान्य तिलक अस्पताल सायन में भर्ती कराया गया है. 

सायन कोलीवाड़ा के श्री सनातन धर्म हाईस्कूल के बाहर छात्रों के मामूली विवाद के बाद दो छात्रों पर  चाकू से जानलेवा हमला किया गया. दोनों घायल छात्रों को इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आज सुबह करीब 8 बजे घटित हुई.

अंटापहिल पुलिस के अनुसार हमले में शामिल दो अन्य छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है. हमला करने वाले छात्रों पर एफआईआर दर्ज कर की गई है. इस मामले की आगे जांच की जा रही है. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और बच्चों के परिजनों को हिलाकर रख दिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button