प्याज पर किसानों को प्रति कुंटल 300 रुपए अनुदान, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की विधानसभा में घोषणा
हाथ में गाजर लेकर विपक्षी विधायकों का प्रदर्शन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक किसानों को उचित भाव नहीं मिलने से विपक्ष के विधायक सदन में गाजर लेकर प्रदर्शन किया.विपक्षी सदस्यों के आक्रामक रुख के बीच प्याज उत्पादक किसानों को सरकार ने राहत दी है.(Rs 300 per quintal grant to farmers, Chief Minister Eknath Shinde announced in the assembly)
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्याज उत्पादक किसानों को सरकार की तरफ से प्रति कुंतल 300 रुपए सानुग्रह अनुदान देने की घोषणा की. वरिष्ठ राकांपा विधायक छगन भुजबल ने प्रति कुंटल 500 रुपए देने की मांग की.
विधान मंडल की कार्यवाही शुरु होने पर महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने विधान सभा में विपक्ष के नेता अजित पवार एवं विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के नेतृत्व में हाथ में गाजर लेकर विधान भवन की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया.
एक सप्ताह में 6 किसानों ने की आत्महत्या
विपक्षी विधायकों ने कहा कि कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार संवेदनहीन हैं. उनके विधान सभा क्षेत्र में ही पिछले एक सप्ताह में 6 किसानों ने आत्महत्या की है जबकि कृषि मंत्री इसे आम बात कह कर किसानों का उपहास कर रहे हैं. विपक्षी दलों के विधायक सरकार एवं कृषि मंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
विधान सभा की कार्यवाही शुरु होते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सरकार की तरफ से वक्तव्य देते हुए 300 रुपए सानुग्रह अनुदान की घोषणा की. उन्होंने कहा खरीफ फसल में प्याज की आवक बढ़ी है. देश के अन्य राज्यों में प्याज का उत्पादन बढ़ने से मांग में कमी आई है जिसकी वजह से कीमत घटी है. उन्होंने कहा कि प्याज जल्द खराब होने वाली फसल है जिसकी वजह से इसकी कीमत तय नहीं हो सकती है. प्याज महाराष्ट्र की प्रमुख नगदी फसल है. प्याज किसानों के लिए इसकी कीमत संवेदनशील एवं उनके जीवन से जुड़ा मामला है. शिंदे ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है.