Breaking Newsमुंबई

बिल्डर पारस पोरवाल ने की आत्महत्या

23वीं मंजिल से कूद कर दी जान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. मशहूर बिल्डर पारस शांतिलाल पोरवाल (Paras porval Suside)ने चिंचपोकली पूर्व अपने निजी आवास की 23 वीं मंजिल से आज सुबह 6 बजे कूद कर आत्महत्या कर ली. वह जिस शांति कमल बिल्डिंग में बिल्डिंग में रहते थे, इसका निर्माण भी उन्होंने किया था. पोरवाल ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.

कालाचौकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  आनंद मुले ने बताया कि जिस जिम से पोरवाल ने छलांग लगाई थी वहां एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है कि इसके लिए किसी को दोषी न माने और न ही किसी से पूछताछ करें.

 पारस पोरवाल की आत्महत्या से पोरवाल परिवार सदमे में है. कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में भी शोक पसरा हुआ है.  पारस पोरवाल ने साउथ मुंबई में कई बिल्डिंगों का निर्माण किया है. 

पुलिस ने पारस पोरवाल की मौत की जांच शुरू कर दी है.उसकी आत्महत्या की जांच कराई जाएगी. इस बात की जांच की जाएगी कि वे तनाव में थे या किसी तरह के आर्थिक दबाव में थे.

Related Articles

Back to top button