Breaking News

जानें, कौन है वह लड़की जिसके कारण विधायक जितेन्द्र आव्हाड ने की विधायक पद से त्यागपत्र देने की घोषणा

बोले हमारे खिलाफ अत्याचार किया जा रहा है,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

ठाणे. कुछ दिन पहले कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र आव्हाड (MLA Jitendra Awhad announced his resignation from the post of MLA) ने ठाणे में मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ ने इतिहास को नष्ट करने का दावा करते हुए फिल्म का शो बंद कर दिया था. इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में जहां उन्हें हाल ही में जमानत दी गई थी, वहीं एक अन्य मामले में जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ धारा 354 के तहत छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. इससे नाराज होकर आव्हाड ने सीधे विधानसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है.

आव्हाड ने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपने विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैं खुली आंखों से  लोकतंत्र की हत्या होते नहीं देख सकता. हमारे खिलाफ अत्याचार किया जा रहा है. इसलिए हमने विधायक पद छोड़ने का फैसला किया है.

गौरतलब हो कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल ठाणे में थे मुख्यमंत्री द्वारा दो लंबित फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जाना था. एनसीपी नेता और स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र  आव्हाड और राकांपा कार्यकर्ता-अधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कलवा पुल का उद्घाटन करने के बाद मुंब्रा के वाई जंक्शन के लिए रवाना हो गए. मुंब्रा में फ्लाईओवर समारोह के बाद एकनाथ शिंदे डोंबिवली के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री का काफिला डोंबिवली के लिए रवाना होने से पहले मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता रिदा राशिद ने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की. मुख्यमंत्री की गाड़ी के पास जाते समय आव्हाड और रिदा आमने-सामने आ गए. इस अवसर पर आव्हाड ने रिदा को एक तरफ धकेल कर अपना रास्ता साफ कर आगे बढ़ गए. रिदा रशीद मुंब्रा पुलिस स्टेशन पहुंच कर आव्हाड के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया. रिदा ने आरोप लगाया कि आव्हाड ने मुझे अपमानित करने के लिए जानबूझकर दोनों कंधे पकड़ लिए और उसे यह कहते हुए धक्का दिया कि ‘वह क्या खड़ी है, एक तरफ आओ’. रिदा की शिकायत के बाद आव्हाड पर एक बार फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

Related Articles

Back to top button