Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

शिवसेना विधायक की पत्नी का घर में फंदे से लटकता मिला शव

कुर्ला से विधायक हैं मंगेश कुडालकर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कुर्ला से शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर  Shivsena Mla Mangesh kudalkar wife dead body found in his house) की पत्नी रजनी कुडालकर (42) का अपने ही घर में फंदे से लकटता शव पाया गया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है. विधायक की पत्नी का शव मिलने की खबर सुनकर  वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे हैं.

मुंबई पुलिस के अधिकारी के अनुसार मंगेश कुडालकर नेहरु नगर में रहते हैं. रात 9 बजे के करीब रजनी कुडालकर का फंदे से लटकता शव पाए जाने की सूचना मिली थी. यह आत्महत्या है या कुछ और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब हो कि मंगेश कुडालकर के बेटे की  इसी साल सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उनकी पत्नी रजनी कुडालकर मानसिक तनाव से गुजर रही थीं. पुलिस  आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

मंगेश कुडालकर  का नाम पिछले वर्ष सेक्सटॉर्शन में भी आया था. राजस्थान का रहने वाला एक व्यक्ति लड़की बन कर कुडालकर के साथ अश्लील चैट कर ब्लैकमेल कर रहा था. कुडालकर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Back to top button