Breaking News

ठाणे से नेरुल ट्रांस हार्बर सेवा बंद

ओवरहेड वायर टूटने से सेवा पर परिणाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mumbai local:नवी मुंबई. कोपरखैरणे में ओवरहेड वायर टूटने के कारण ठाणे से नेरुल के बीच ट्रांस हार्बर रूट पर स्थानीय (Thane to Nerul Trans Harbor service suspended) यातायात बाधित हो गया है. ठाणे और नेरुल के बीच रेल सेवा पूरी तरह ठप हो गई है.

करीब दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर ओवरहेड तार में तकनीकी खराबी आ गई. तब से मरम्मत का काम चल रहा है. हालांकि इस रूट पर सेवाएं पूरी तरह बाधित होने से यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. रेल विभाग का कहना है कि वायर जोड़े का काम किया जा रहा है.

ओवरहेड वायर टूटने से नेरुल से ठाणे और ठाणे से नेरुल दोनों तरफ की सेवाओं पर इसका असर दिखा. इस वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

Related Articles

Back to top button