Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रयागराज

असद को शरण देने वाला सतीश पांडे को यूपी एसटीएफ ने हिरासत में लिया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

झांसी. अतीक अहमद (Atique Ahmad) के पुत्र असद अहमद के एनकाउंटर के बाद अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ (Up STF) ने असद और गुलाम को शरण देने वाले सतीश पांडे (Satish Pandey) नामक व्यक्ति को एसटीएफ ने हिरासत में लिया है. सतीश के साथ एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. (UP STF detained Satish Pandey who gave shelter to Assad)

गौरतलब हो कि असद अहमद और गुलाम मोहम्मद को झांसी के परिछा में एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. एसटीएफ की जांच में पता चला कि सतीश पांडे ने असद को शरण दिया है. उसके बाद एसटीएफ ने जाल बिछाकर सतीश पांडे और एक अन्य शख्स को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

अतीक अहमद ने पुलिस पूछताछ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संपर्क होने की बात कबूली है. यह खुलासा पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किए गए चार्जशीट में हुआ है

असद अहमद को लेकर भी अतीक से सवाल किया गया तो उसने पुलिस को बताया कि उसे कैसे पता होगा कि असद उमेश पाल की हत्या में कैसे शामिल हुआ। वह तो साबरमती जेल में था. फिलहाल 14 दिन की रिमांड पर भेजे गए अतीक अहमद से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं यूपी पुलिस अतीक के करीबियों को शरण देने वालों पर भी शिकंजा कस रही है. अतीक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. उसके दो बेटे जेल में हैं. एक बेटे का एनकाउंटर हो चुका है. अतीक की पत्नी और दो बेटे अभी फरार हैं. असद की डेड बॉडी लेने के लिए असद के नाना और खालू आगे आए हैं. आज उसकी बॉडी परिवार को सौंपी जाएगी.

उमेश पाल की हत्या के बाद से ही यूपी पुलिस पाल के हत्यारों की तलाश में पिछले डेढ़ महीने से खाक छान रही है. हत्या में शामिल अब तक चार लोगों को मिट्टी में मिला दिया गया है. 49 दिन के भीतर अरबाज, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और असद को मार गिराया गया है. उमेश पाल की हत्या में कुल 11 लोग शामिल थे. बचे हुए हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

Related Articles

Back to top button