Breaking Newsमुंबई

फर्जी इवेंट कंपनी बना कर कलाकारों से जबरन वसूली, पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. फर्जी इवेंट कंपनी बना कर फिल्मी कलाकार सुनील पाल और मुश्ताक खान का अपहरण कर वसूली करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों कलाकारों का अपहरण करने में एक ही गैंग का हाथ है. अब इस गैंग के मुख्य आरोपी लवी पॉल और अर्जुन कर्णवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Artists were extorted by forming a fake event company, police arrested both the main accused)

सुनील पाल और मुश्ताक खान को इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पहले बुलाया गया और बाद में अपहरण कर इनसे मोटी रकम वसूल की गई. आरोपियों ने सुनील पाल का अपहरण कर मेरठ से बिजनौर ले गए थे जहां उनसे 10 लाख रुपए की कीमत की ज्वेलरी खरीदी गई.

इसी तरह मुश्ताक खान को भी इवेंट के लिए कुछ पैसे देकर बुलाया गया और उनका अपहरण कर 4 लाख की खरीदारी की गई. आरोपियों ने सुनील पाल से गहने खरीदे थे. इन दोनों घटनाओं के सुर्खियों में आने के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस चार राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. अब तक 10 से अधिक अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी लवी पॉल और अर्जुन कर्णवाल को भी पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

कॉमेडियन सुनील पाल को दो नवंबर और मुश्ताक खान का 20 नवंबर को अपहरण किया गया था. इस दोनों को कुछ एडवांस पैसे भेज कर इवेंट के बुलाया गया और बाद में अपहरण कर लिया गया. इन दोनों घटनाओं में एक ही स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया गया था.

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button