
आईएनएस न्यूज नेटवर्टक
फडणवीस सरकार के दौरान आरे में पेड़ कटाई करने का विरोध करने वाली शिवसेना,कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस अब आघाड़ी सरकार में चुपचाप आरे के पेड़ों को काट रही है. आरे में हो रही पेड़ों की कटाई रोकने की कोशिश की लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि पेड़ों को काटने के लिए पुराने अनुमति पत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है.आम आदमी पार्टी को शक है कि इस तरह के छोटे-मोटे बहानों से मेट्रो- 3 कार शेड बनाने की कोशिश की जा रही है.

आरे जंगल में लगातार दूसरे दिन पेड़ काटने का सिलसिला जारी रहा. यह सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का घोर उल्लंघन है जो स्पष्ट रूप से यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहता है. आप के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने पर उन्हें 2021 की अनुमति दिखाई गई. निरीक्षण करने पर यह केवल पेड़ों की छोटी मोटी छंटाई का आदेश निकला. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और मुंबई प्रभारी प्रीति शर्मा मेनन ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार और स्वयंभू पर्यावरण प्रेमी पर्यावरण मंत्री पेड़ों की छंटाई के नाम पर आरे जंगल में पूरे के पूरे पेड़ काट रहे हैं.
हम यह फिर कहना चाहते हैं कि ये सारे बहाने कमजोर हैं और आरे में मेट्रो -3 कारशेड बनाने के लिए ये सारे बहाने हैं और मुंबईकरों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की जा रही है।. हम ऐसा नहीं होने देंगे, चाहे जो हो जाए”




