कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को आया होश,लाखों फैन्स के चेहरे पर आई मुस्कान
दुवाओं का असर, मौत को दी मात

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Raju Shrivastav: मुंबई. देश के जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के तमाम फैंस के लिए राहत की खबर आई है.( Comedy King Raju Srivastava regained consciousness, smiles on the faces of millions of fans)राजू श्रीवास्तव को आज सुबह 8.10 पर होश में आ गए. पिछले 15 दिनों से वे कोमा में थे. आज होश में आने के बाद परिवार चेहरे पर मुस्कान नजर आई.
बीते 15 दिनों से दिल्ली के एम्स में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है. वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम उनकी हर पल मॉनिटरिंग कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर पूर्व मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे थे. हर कोई राजू के सेहतमंद होने की दुआएं कर रहा था. लाखों लोगों की दुवाओं का असर हुआ. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पीआरओ और एडवाइजर अजीत सक्सेना ने उनके सेहत के बारे में जानकारी दी.
अजीत सक्सेना ने बताया की ‘राजू श्रीवास्तव’ आज सुबह 8.10 बजे होश में आ गए. राजू श्रीवास्तव के होश में आने से कॉमेडियन के परिवार और उनके लाखों प्रशंसकों के चेहरों की लौट मुस्कान लौट आई है.