पानी के नीचे और बाहर से ले सकते हैं घड़ियालों का नजारा
रानीबाग में पर्यटकों के लिए खोला गया क्रॉक ट्रेल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. स्कूलों में छुट्टी होने के कारण पर्यटन सीजन जोरों पर है. बीएमसी के वीरमाता जीजाबाई भोसले बॉटनिकल गार्डन और प्राणी संग्रहालय (रानीबाग) में प्रतिदिन हजारों पर्यटक आते हैं. (Mumbai Zoo) गर्मी की छुट्टियां होने के कारण बच्चों के साथ माता-पिता भी बड़ी संख्या में संग्रहालय में नजर आ रहे हैं. पार्क के ‘क्रॉक ट्रेल’ (मगरमच्छ और घड़ियालों के प्राकृतिक आवास ) को सोमवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. इसलिए पार्क में आने वाले सैलानियों को मगरमच्छ और घडियाल देखने का मौका मिला है. (Can take a view of crocodiles and alligators from under and outside the water)
आकर्षण है जलपक्षी पिंजरा
वीरमाता जीजाबाई भोसले वनस्पति उद्यान और चिड़ियाघर में एक और विशेष आकर्षण जलपक्षी पिंजरा है. इस पिंजरे में पर्यटक अपने आप प्रवेश कर सकते हैं. जब आप पिंजरे में जाते हैं तो आप अपने चारों ओर पक्षियों को देख सकते हैं. इसलिए पर्यटकों को लगता है कि वे चिड़िया के घोंसले में घुस गए हैं.

पानी के नीचे और बाहर डेक व्यूइंग गैलरी
जूलॉजिकल म्यूजियम में बाघों के लिए डिजाइन की गई एक ग्लास ‘व्यूइंग गैलरी’ है. इस गैलरी को मगरमच्छों के लिए अनुमानित 1500 वर्ग मीटर जगह के साथ बनाया गया है. यहां जाकर पर्यटक ‘अंडर वॉटर’ और ‘डेक व्यूइंग’ के जरिए मगरमच्छों और घड़ियालों को देखने का लुत्फ उठा रहे हैं. वर्तमान में यहां मगरमच्छों और घड़ियालों को तरह-तरह के मांसाहारी भोजन दिए जा रहे हैं.